उत्तरकाशीउत्तराखंडक्राइमपुलिस

तीन साल से फरार चल रहें इनामी अभियुक्त को पुलिस ने किया गिरफ्तार

पत्रिका न्यूज नेटवर्क

उतरकाशी। नाबालिग के अपहरण के मामले में तीन साल से फरार चल रहें इनामी अभियुक्त को उत्तरकाशी पुलिस ने गिरफ्तार किया है। उत्तराखण्ड पुलिस द्वारा प्रदेशभर में इनामी/वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहें ऑपरेशन प्रहार के क्रम में कोतवाली उत्तरकाशी पुलिस की टीम द्वारा नाबालिग के अपहरण के मामले में तीन साल से फरार चल रहें इनामी अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया है। जनवरी 2021 में कोतवाली उत्तरकाशी पर नाबालिग के अपहरण का मामला पंजीकृत किया गया था, अपह्रता के परिजनों द्वारा अपनी नाबालिग बेटी के घर से बिना बताए कहीं चले जाने व वापस घर न लौटने के सम्बन्ध में लिखित तहरीर दी थी, जिसके बाद से ही पुलिस मामले के छानबीन में लग गई थी, मामले में विनोद लाल नामक युवक का नाम प्रकाश में आया था जो कि गिरफ्तारी से बच रहा था, पुलिस द्वारा अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु कई बार सम्भावित क्षेत्रों में दबिश दी गई किन्तु वह पकड़ में नहीं आया। युवक पिछले करीब 3 साल से गिरफ्तारी से बच रहा था, मामले में पुलिस द्वारा कुर्की की कार्रवाई भी गई थी। अर्पण यदुवंशी, पुलिस अधीक्षक उत्तरकाशी द्वारा अभियुक्त पर 10,000 रु0 का इनाम घोषित कर अभियुक्त की गिरफ्तारी व अपह्रता की बरामदगी हेतु सम्बन्धित पुलिस अधिकारियों को पुलिस टीम गठित कर उचित कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए थे। पुलिस उपाधीक्षक उत्तरकाशी एवं पुलिस उपाधीक्षक ऑपरेशन के निकट पर्यवेक्षण एवं प्रभारी निरीक्षक कोतवाली उत्तरकाशी की देखरेख में पुलिस टीम द्वारा सुरागरसी-पतारसी कर सटीक जानकारी जुटाते हुए अथक प्रयासों के बाद युवक बीते मंगलवार को रायपुर, देहरादून क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया, अपह्रता को बरामद किया गया। मामले में अग्रिम विधिक कार्रवाई जारी है। अभियुक्त को आज न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया जा रहा है। नाम पता अभियुक्त- विनोद लाल पुत्र अत्तर लाल निवासी मोरगी, श्रीकोट चिन्यालीसौड उम्र-27 वर्ष

पुलिस टीम-

1-उ0नि0 दिलमोहन सिंह बिष्ट

2-म0कानि0 हिमानी

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button