
पत्रिका न्यूज नेटवर्क
पुरोला UTTARKASHI, ब्लॉक के पुरोला मोरी मोटर मार्ग के डैरिका के पास पेड़ गिरने से एक युवक की मौत हो गई। दूसरा युवक गंभीर रूप से घायल हुआ है
पुरोला मोरी मोटर मार्ग के डैरिका के पास तेज आंधी तूफान से एक चलती कार के ऊपर चीड़ का पेड़ गिरने से कार में सवार डैरिका निवासी आजाद पैन्यूली पुत्र संजय पैन्यूली (26वर्ष) की मौके पर ही मौत हो गई जबकि कार चालक डैरिका निवासी विकास जोशी पुत्र कुशला प्रसाद जोशी (25वर्ष) घायल हो गया। घायल को यहां उपजिला चिकित्सालय पुरोला लाया गया, जहां से चिकित्सकों ने उसे देहरादून रेफर कर दिया है।