उत्तरकाशीउत्तराखंडट्रैक ऑफ द ईयरट्रैकिंगदेश-विदेशपर्यटनराजनीतिसामाजिकसांस्कृतिकहोमस्टे

सरूताल बनेगा ट्रैक ऑफ द ईयर : पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज पहुंचेंगे सर गांव 

पत्रिका न्यूज नेटवर्क 

देहरादून : पर्यटन की अपार सम्भावनाओं को समेटे पुरोला का सरूताल बुग्याल शीघ्र ही ट्रैक ऑफ द ईयर बनने जा रहा है। पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने इसकी घोषणा करते हुए विश्व पर्यटन दिवस के अवसर पर सर गांव पहुंचने का आश्वासन भी दिया है।

सर बडियार क्षेत्र के ग्रामीण गत तीन दशक से कई किमी क्षेत्र में फैले पर्यटन की अपार सम्भावनाओं को समेटे सरूताल बुग्याल को पर्यटन के मानचित्र पर अंकित करने की मांग कर रहे हैं। सर बडियार विकास समिति के अध्यक्ष एवं भाजपा शिक्षक प्रकोष्ठ के जिला संयोजक जयवीर सिंह रावत के नेतृत्व में शनिवार को एक प्रतिनिधिमंडल ने पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज से मुलाकात कर उन्हे ज्ञापन सौंपा। उन्होंने पर्यटन मंत्री को अवगत कराया कि क्षेत्र में पर्यटन की अपार संभावनाएं है लेकिन इनका प्रचार, प्रसार एवं यहां ढांचागत सुविधाएं न होने के कारण कई पर्यटक स्थल आज भी टूरिज्म से अछूते हैं।

उन्होंने कहा कि सर बडियार में सात प्राकृतिक जल धराओं के साथ ही सरूताल के आसपास कई किमी में फैले पुष्टिहारा, मानिर, रतेड़ी, अखड़थाच बुग्याल प्राकृतिक सौंदर्य व अनुपम सुन्दरता की छटा को बिखेरे हुए हैं। उन्होंने इन पर्यटन स्थलों की विस्तृत कार्य योजना तैयार करने की मांग की है जिससे पर्यटन सरकार के लिए राजस्व का बहुत बड़ा जरिया तो बनेगा ही साथ ही स्थानीय लोगों की आर्थिक स्थिति भी मजबूत होगी। उन्होंने सरूताल को इस वर्ष का ट्रैक ऑफ द ईयर घोषित करने की मांग की है। इस अवसर पर भाजपा नेता बद्री प्रसाद नौडियाल, भाजपा एससी प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष प्रकाश डबराल, युवा भाजपा नेता अमित नौडियाल, भूपेन्द्र रावत, कैलाश रावत, अमित रावत आदि मौजूद थे।

क्या है ट्रैक ऑफ द ईयर !

प्रदेश सरकार द्वारा गत कई वर्षों से साहसिक पर्यटन व दूरस्थ गांवों को विकसित करने के लिए ट्रैक ऑफ द ईयर योजना संचालित की जा रही है, जिसके तहत बीते कुछ सालों में चाईंशील बुग्याल, हरकीदून, दयारा बुग्याल व देवक्यारा बुग्याल को ट्रैक ऑफ द ईयर बनाया जा चुका हैं। ट्रैक ऑफ द ईयर बनने पर पर्यटन विभाग द्वारा वहां विधिवत ट्रैकिंग कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है। सफल आयोजन के बाद विभाग द्वारा क्षेत्र के गांवों के करीब 40 से 50 परिवारों को होम स्टे योजना से जोड़ने हेतु कार्य योजना तैयार की जाती है।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button