
पत्रिका न्यूज नेटवर्क
उतरकाशी। गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर गंगनानी के पास हुई बस दुर्घटना में अभी तक 07 व्यक्तियों की मृत्यु होनी बताई गई है। दुर्घटना में घायल 28 व्यक्तियों को उपचार हेतु एम्बुलेंस के माध्यम से जिला चिकित्सालय लाया गया है। चिकित्सा परामर्श के अनुसार ही गम्भीर घायलों को हायर सेन्टर AIIMS ऋषिकेश रेफर किया जाएगा।
जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक, उपजिलाधिकारी, भटवाडी मौके से रेस्क्यू अभियान सम्पन्न कराने के बाद जिला मुख्यालय लौट आए हैं। जिलाधिकारी अभिषेक रूहेला ने बस दुर्घटना रेस्क्यू अभियान से लौटने के बाद जिला अस्पताल पंहुचकर घायलों से मुलाकात की। जिलाधिकारी ने मुख्य चिकित्साधिकारी तथा मुख्य चिकित्सा अधीक्षक को घायलों के उपचार मे कोई कमी न रहने देने हिदायत दी। जिलाधिकारी ने जिला मुख्यालय पहुँचने के बाद इस हादसे की मजिस्ट्रियल जांच के आदेश भी जारी किए हैं।

रेस्क्यू अभियान में वन विभाग, एसडीआरएफ, एनडीआरएफ, पुलिस, राजस्व. क्यूआरटी, फायर सर्विस, बीआरओ, आईटीबीपी सहित स्थानीय लोगों ने सहयोग किया। रेस्क्यू अभियान में चिकित्सा दलों के साथ ही 108 सेवा, जिला चिकित्सालय, प्रा.स्वा. केन्द्र भटवाडी से 12 एम्बुलेंस, बीआरओ तथा त्वरित कार्रवाई दल के वाहन भी जुटाए गए थे। सेना की जेक्लाई इकाई के द्वार भी सहायता के लिए अपने जवानों और वाहनों को जिला अस्पताल में तैनात रखा गया है।