उत्तरकाशी जनपद में भारी बारिश की चेतावनी : जिला प्रशासन अलर्ट

पत्रिका न्यूज नेटवर्क
UTTARKASHI: मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून द्वारा जारी मौसम पूर्वानुमान के अनुसार दिनांक-12.09.2024 व 13.09.2024 को जनपद अन्तर्गत कुछ क्षेत्रों में भारी वर्षा/गर्जन के साथ आकाशीय बिजली चमकने की चेतावनी को देखते हुए जिलाधिकारी द्वारा समस्त सम्बन्धित को आवश्यक कार्यवाही किए जाने के निर्देश दिए गए हैं।
1- किसी भी आपदा/दुर्घटना की स्थिति में त्वरित स्थलीय कार्यवाही करते हुए सूचनाओं की तत्काल आदान-प्रदान किया जाय।
2- BRO, NH, PWD, PMGSY आदि किसी भी मोटर मार्ग के बाधित होने की दशा में उसे तत्काल सुचारू करना सुनिश्चित करेंगे।
3- समस्त राजस्व निरीक्षक, ग्राम विकास अधिकारी, ग्राम पंचायत अधिकारी, समस्त सेक्टर क्षेत्रों में बने रहेंगे। तेज वर्षा होने पर अपने-अपने क्षेत्रों से वर्षा/मार्ग बाधित होने एवं प्रमुख नदियों व मौसमी नालों के जलस्तर की निरन्तर निगरानी करते हुए खतरे के निकटतम पहुंचने से पहले नदीं तट के समीपस्थ लोगों को जनसुरक्षा के दृष्टिगत सुरक्षित स्थानों में जाने हेतु अवगत करायें की सूचना आपदा कन्ट्रोल रूम में देना सुनिश्चत करेंगे।
4- पुलिस तेज वर्षा होने पर यात्रियों को उनके गंतव्य/सुरक्षित स्थानों पर जाने हेतु सूचित किया जाय तथा मार्ग अवरुद्ध होने की स्थिति में यात्रियों/यातायात को सुरक्षित स्थान पर रुकवाना सुनिश्चित करेंगे तथा मौसम सामान्य होने की स्थिति पर रवाना करेंगे। पुलिस आवश्ककता अनुसार यातायात को नियमित तथा नियंत्रित भी करेंगे।
5- समस्त थाना/चौकी SDRF/QRT टीम भी आपदा सम्बन्धी उपकरणों एवं वायरलैस सहित अलर्ट में रहेंगे।