उत्तरकाशीउत्तराखंडबहुद्देश्यीय शिविरमोटर मार्गमोबाइल टावरराजनीति

सर बडियार क्षेत्र के गांव जुड़ेंगे दूर संचार से, फोन करने अब नहीं लगाने पड़ेंगे सरनौल एवं राजगढ़ी के चक्कर, मोटर मार्ग निर्माण की प्रक्रिया भी हुई तेज

पत्रिका न्यूज नेटवर्क 

पुरोला uttarkashi: सर बडियार क्षेत्र के आठ गांव के ग्रामीणों के लिए एक अच्छी खबर… BSNL यहां शीघ्र दो मोबाइल टावर लगाने जा रहा है। इसी माह इन टावरों का निर्माण कार्य शुरू हो जाएगा। टावर बनते ही यहां उपभोक्ताओं को 4G सुविधाएं मिलनी शुरू हो जाएगी।

आपको बताते चलें कि क्षेत्र के आठ गांव में दूर संचार सुविधा न होने के कारण ग्रामीणों को अपने मोबाइल लेकर सरनौल एवं राजगढ़ी आना पड़ता है तब वहां से अपने परिजनों एवं अन्य आवश्यक कार्यों हेतु सम्पर्क किया जाता है।

सर बडियार विकास समिति के अध्यक्ष जयवीर रावत ने इस संबंध में BSNL के मुख्य महाप्रबंधक कुलबीर कुमार से देहरादून में मुलाकात कर शीघ्र क्षेत्र को दूर संचार से जोड़ने की मांग की। जयवीर रावत ने बताया कि मुख्य महाप्रबंधक ने कहा कि सर एवं पौंटी गांव में मोबाइल टावर लगाने के आदेश जारी कर दिए गए है, शीघ्र इसी माह से इन टावरों का निर्माण कार्य शुरू हो जाएगा।

समिति के अध्यक्ष रावत ने मराड़ी पुल से सर गांव तक मोटर मार्ग निर्माण हेतु विधायक दुर्गेश्वर लाल से भी मुलाकात की। विधायक ने लोनिवि बड़कोट के अधिशासी अभियंता से दूरभाष से सम्पर्क कर बताया कि मोटर मार्ग का आगणन विभाग ने शासन को भेज दिया है। विधायक ने अधिशासी अभियंता को गंगराली पुल से मराड़ी पुल तक बीच में अवरूद्ध हुए मोटर मार्ग को भी शीघ्र दुरूस्त करने के निर्देश जारी किए हैं।

जयवीर रावत ने जनपद के प्रभारी मंत्री प्रेमचंद्र अग्रवाल से भी मुलाकात कर सर बडियार में जिलाधिकारी की अध्यक्षता में बहुद्देश्यीय शिविर लगाने की मांग भी की। प्रभारी मंत्री ने इस संबंध में जिलाधिकारी को निर्देशित किया है। इस अवसर पर समिति के मीडिया प्रभारी कैलाश रावत भी मौजूद थे।

सर बडियार बहुत ही विकट भौगोलिक परिस्थित वाला क्षेत्र है। यहां जिलास्तरीय सभी अधिकारियों सहित जिलाधिकारी की मौजूदगी में ही शिविर का आयोजन किया जाना चाहिए, अन्यथा की स्थिति में शिविर न लगाया जाए : जयवीर सिंह रावत अध्यक्ष सर बडियार विकास समिति

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button