रुद्रप्रयाग में दर्दनाक सड़क हादसा, टेम्पो ट्रैवलर दुर्घटनाग्रस्त

पत्रिका न्यूज नेटवर्क
2 घायलों को हेली द्वारा एम्स ऋषिकेश, एक को श्रीनगर भेजा, एक अन्य एम्स ऋषिकेश भेजा जाएगा, 4 का इलाज जिला चिकित्सालय में जारी
रूद्रप्रयाग: रुद्रप्रयाग में एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है जिसमें एक टेम्पो ट्रैवलर दुर्घटनाग्रस्त हो गया। घटना की सूचना मिलते ही प्रशासन ने तत्काल एक्शन लिया और एसडीआरएफ, एनडीआरएफ व डीडीआरएफ की टीमों को मौके पर रवाना कर त्वरित रेस्क्यू अभियान चलाया गया।
रेस्क्यू ऑपरेशन के दौरान 8 घायलों को सुरक्षित बाहर निकाला गया। इनमें से 4 घायलों का उपचार जिला अस्पताल रुद्रप्रयाग में चल रहा है। वहीं, गंभीर रूप से घायल दो लोगों को एयर लिफ्ट कर हेली एम्बुलेंस के माध्यम से एम्स ऋषिकेश भेजा गया है।
इसके अलावा एक अन्य घायल को बेहतर उपचार हेतु मेडिकल कॉलेज श्रीकोट रेफर किया गया, जबकि एक और गंभीर रूप से घायल यात्री को भी अब एम्स ऋषिकेश भेजा जा रहा है वही आपदा राहत दलों द्वारा लापता 10 लोगो की खोजबीन की जा रही है जबकि घटना में 2 लोगो की मौके पर ही मौत ही गई है।
रेस्क्यू कार्य निरन्तर जारी
बृहस्पतिवार सुबह लगभग 07ः50 बजे सूचना प्राप्त हुई कि जनपद रुद्रप्रयाग के घोलतीर के निकट स्टेट बैंक मोड़ के पास एक वाहन (बस संख्या यूके 08 पीए 7444) दुर्घटनाग्रस्त होकर हाईवे से सीधे नीचे खाई में गिरकर अलकनन्दा नदी में जा गिरा है। इस वाहन में सवार कुछ लोग वाहन के नदी में समाने से पहले छिटक गये थे। यह वाहन चारधाम यात्रा पर आज प्रातःकाल रुद्रप्रयाग से बद्रीनाथ की ओर जा रहा था। दुर्घटना की सूचना मिलने पर जिला पुलिस, अग्निशमन इकाई, एस.डी.आर.एफ. सहित तमाम रेस्क्यू टीमें मौके पर पहुंची तथा स्थानीय व्यक्तियों द्वारा भी रेस्क्यू कार्य में सहयोग दिया गया। वाहन के दुर्घटनाग्रस्त होने तथा नदी में समाने से पूर्व इस वाहन में सवार कुछ व्यक्ति जो कि छिटक गये थे, का रेस्क्यू टीमों द्वारा स्थानीय लोगों की मदद से ऊपर सड़क पर लाया गया। इन घायल व्यक्तियों को तत्काल जिला चिकित्सालय रुद्रप्रयाग भिजवाया गया है।
वाहन संख्या यूके 08 पीए 7444 बस में जो कि 31 सीटर बस है, में वाहन चालक सहित कुल 20 व्यक्ति सवार थे।
घायलों का विवरण-
1- दीपिका सोनी निवासी सिरोही मीना वास, राजस्थान उम्र 42 वर्ष।
2- हेमलता सोनी निवासी प्रताप चौक, गोगुण्डा, राजस्थान, उम्र 45 वर्ष।
3- ईश्वर सोनी निवासी ई 202 पर्वत सिलिकॉन पैलेस, नियर अर्चना स्कूल, गुजरात उम्र 46 वर्ष।
4- अमिता सोनी निवासी 701 702 बिल्डिंग नं. 3 मीरा रोड, महाराष्ट्र, उम्र 49 वर्ष।
5- भावना सोनी ईश्वर, निवासी ई 202 पर्वत सिलिकॉन पैलेस, नियर अर्चना स्कूल, गुजरात, उम्र 43 वर्ष।
6- भव्य सोनी निवासी ई 202 सिलिकॉन पैलेस, बाम्बे मार्केट, नियर अर्चना स्कूल, गुजरात, उम्र 07 वर्ष।
7- पार्थ सोनी निवासी वार्ड नं. 11, राजगढ़, वीर सावरकर मार्ग ग्राम राजगढ़ मध्य प्रदेश, उम्र 10 वर्ष।
8- सुमित कुमार (वाहन चालक), पुत्र नरेश कुमार, निवासी बैरागी कैम्प, हरिद्वार, उम्र 23 वर्ष।
इनमें से गम्भीर रूप से घायलों को एयर लिफ्ट कर एम्स ऋषिकेश भेजा गया है।
इस दुर्घटना में 02 व्यक्तियों (01 महिला व 01 पुरुष) की मृत्यु हुई है, जिनका विवरण निम्नानुसार हैः-
मृतकों का विवरण
1- विशाल सोनी, निवासी राजगढ़, मध्य प्रदेश, उम्र 42 वर्ष।
2- ड्रिमी, निवासी ई 202 पर्वत सिलिकॉन पैलेस, आईमाता चौक सूरत, गुजरात, उम्र 17 वर्ष।
लापता (मिसिंग) चल रहे व्यक्तियों का विवरण –
1- रवि भवसार, निवासी उदयपुर, शास्त्री सर्किल, राजस्थान, उम्र 28 वर्ष।
2- मौली सोनी, निवासी एफ 601 सिलिकॉन पैलेस बाम्बे मार्केट, पूना कुभंरिया रोड गुजरात, उम्र 19 वर्ष।
3- ललित कुमार सोनी, निवासी प्रताप चौक गोगुण्डा, राजस्थान, उम्र 48 वर्ष।
4- गौरी सोनी, निवासी वीर सावरकर मार्ग, वार्ड नं. 12 राजगढ़ राजगढ़, तहसील सदरपुर, मध्य प्रदेश, उम्र 41 वर्ष।
5- संजय सोनी, निवासी उदयपुर, शास्त्री सर्किल राजस्थान, उम्र 55 वर्ष।
6- मयूरी, निवासी सूरत, गुजरात, उम्र 24 वर्ष।
7- चेतना सोनी, निवासी उदयपुर राजस्थान, उम्र 52 वर्ष।
8- चेष्ठा, निवासी ई 202 पर्वत सिलिकॉन पैलेस, आईमाता चौक सूरत, गुजरात, उम्र 12 वर्ष।
9- कट्टा रंजना अशोक, निवासी थाणे मीरा रोड, महाराष्ट्र, उम्र 54 वर्ष।
10- सुशीला सोनी, निवासी शास्त्री सर्किल, उदयपुर, राजस्थान, उम्र 77 वर्ष।
वर्तमान समय में सर्च एवं रेस्क्यू कार्य निरन्तर जारी है।