
पत्रिका न्यूज नेटवर्क
पुरोला। गोविंद वन्य जीव विहार के केदारकांठा एवं हरकीदून आदि विश्व प्रसिद्ध पर्यटक स्थलों में वाइल्ड लाइफ सेंचूरी के अधिकारियों द्वारा पर्यटकों की संख्या सीमित करने पर पर्यटन व्यवसाय से जुड़े लोगों में भारी आक्रोश व्याप्त है। उन्होंने उप निदेशक वाइल्ड लाइफ सेंचूरी को पत्र लिखकर शीघ्र आदेश निरस्त न करने पर आंदोलन की चेतावनी दी है।
रवांई जन एकता मंच के संयोजक चंद्रमणि रावत ने बताया कि गोविंद वन्य जीव विहार एवं पार्क क्षेत्र के उप निदेशक ने गत माह वन क्षेत्राधिकारियों को एक आदेश जारी कर केदारकांठा एवं हरकीदून आदि पर्यटक स्थलों में पर्यटकों की संख्या को सीमित करने एवं माह दिसम्बर से केदारकांठा एवं हरकीदून आदि पर्यटक स्थलों में पर्यटक गतिविधियों को प्रतिबन्धित करने के सम्बन्ध में आदेशित किया गया है। इस आदेश से पर्यटन से जुड़े हज़ारों पर्यटन व्यवसायियों में भारी रोष व्याप्त है। केदारकांठा ट्रैक में प्रत्येक वर्ष सर्दियों भारी संख्या में देश, विदेश से सैलानी बर्फबारी का लुत्फ उठाने यहां पहुंचते है। यहां मोरी से सांकरी सौड़ तक करीब 145 होम स्टे एवं होटल बने हुए हैं। सर्दियों में यहां सारे होम स्टे एवं होटल बुक हो जाते है। गत वर्ष तो यहां होटेलों में जगह न होने के कारण पुरोला के अधिकांश होटल भी बुक हो गए थे। इसी एक डेढ़ माह के कारोबार से यहां पर्यटन व्यवसाय से जुड़े हजारों-हजार लोग अपनी सालभर की आजीविका चलाते है। चंद्रमणि रावत ने शीघ्र आदेश निरस्त न करने पर आंदोलन की चेतावनी दी है।