
पत्रिका न्यूज नेटवर्क
यमुनोत्री। चारधाम यात्रा के प्रथम धाम यमुनोत्री धाम के कपाट बंद होने की तिथि निश्चित कर दी गई है। धाम के कपाट 15 नवम्बर को भैया दूज के अवसर पर विधि विधान के साथ श्रद्धालुओ के लिए बंद कर दिए जाएंगे। इस अवसर पर यमुनोत्री मंदिर समिति के सचिव सुरेश उनियाल, पुरोहित महासभा के अध्यक्ष पुरुषोत्तम उनियाल , बद्री केदार समिति के सदस्य जयप्रकाश उनियाल, पवन उनियाल , अरविंद उनियाल आदि मौजूद थे।