हर घर तिरंगा अभियान : मोरी, पुरोला तहसील में आयोजित की गई तिरंगा रैली

पत्रिका न्यूज नेटवर्क
पुरोलाuttarkashi: स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या एवं हर घर तिरंगा यात्रा अभियान के तहत मोरी, पुरोला में भाजपाईयों, बीएल जुवांठा राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय सहित विभिन्न विद्यालयों के छात्र-छात्राओं द्वारा तिरंगा रैली का आयोजन किया गया।
मोरी तहसील मुख्यालय में विधायक दुर्गेश्वर लाल के नेतृत्व में तिरंगा रैली का आयोजन किया गया। विधायक ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आह्वान पर पूरे देश में हर घर तिरंगा अभियान चलाया जा रहा है, आजादी के महोत्सव को ऐतिहासिक बनाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि यह पर्व हर भारतीय में देशभक्ति की भावना को ओत-प्रोत कर पूरी दुनिया में भारत की एकता अखंडता एवं संप्रभुता का संदेश देता है। उन्होंने रैली में शामिल राजकीय महाविद्यालय मोरी के छात्र-छात्राओं, स्कूली बच्चों एवं भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं तथा आमजन मानस से अपने घरों पर तिरंगा फहराने का आह्वान किया।
इस अवसर पर भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष सह प्रभारी टिहरी रमेश चौहान, मण्डल अध्यक्ष मोरी इश्वन पंवार, जिला मंत्री जयचंद रावत, तिरंगा यात्रा के संयोजक चमन रावत, प्रेम चौहान, राजीव कुंवर आदि मौजूद थे।
इधर पुरोला में भारतीय जनता पार्टी पुरोला मंडल के अध्यक्ष जगमोहन पंवार के नेतृत्व में पुरोला बाजार में तिरंगा यात्रा का आयोजन किया गया। तिरंगा यात्रा का आयोजन मोरी बैंड से कुमोला रोड़ होते हुए पूर्व मंत्री स्वर्गीय बीएल जुवांठा के स्मारक तक किया गया। इस अवसर पर भाजपा जिला महामंत्री पवन नौटियाल, पूर्व जिलाध्यक्ष अम्मीचंद शाह, राजेंद्र गैरोला, पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष प्यारे लाल हिमानी, मोहबत नेगी, यात्रा के संयोजक बिजेंद्र पंवार, वरिष्ठ भाजपा नेता बलदेव असवाल, रामचंद्र पंवार, राजपाल पंवार, बद्री प्रसाद नौडियाल, मीना सेमवाल, प्रकाश डबराल, जयवीर रावत, युवा मोर्चा जिला उपाध्यक्ष अमन चुनार, पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष चंद्रकांता रावत, अमित नौडियाल, मंडल महामंत्री राजेश भंडारी, महिला मोर्चा अध्यक्ष ललिता राणा, बृजमोहन चौहान, अभिषेक सेमवाल, व्यापार मण्डल अध्यक्ष बृजमोहन चौहान, उपेंद्र असवाल, अरविन्द खंडूड़ी, लोकेश उनियाल, राजेश नौडियाल, नीलाम्बर, सेवकराम गैरोला, सरत राम नौटियाल, दशरथ पंवार, चरण शाह आदि लोग मौजूद थे।
बीएल जुवांठा राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय पुरोला में स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर हर घर तिरंगा अभियान के तहत एक विशाल रैली का आयोजन किया गया जिसमें महाविद्यालय के सभी छात्र-छात्राओं ने प्रतिभा किया। इस अवसर पर महाविद्यालय तथा नगर पंचायत पुरोला के संयुक्त तत्वाधान में प्राध्यापकों, कर्मचारियों सहित सभी छात्र छात्राओं ने महाविद्यालय से ग्राम सभा कुरड़ा तक स्वच्छता अभियान चलाया। साथ ही इस अवसर पर विभाजन की विभीषिका स्मृति दिवस का भी आयोजन किया गया जिसमें छात्र-छात्राओं को भारत पाकिस्तान विभाजन जैसी मानवीय त्रासदी की जानकारी देते हुए पारस्परिक सौहार्द और समन्वय के साथ जीवन यापन की प्रेरणा दी गई। इस कार्यक्रम में महाविद्यालय के प्राचार्य डॉक्टर एके तिवारी, डॉक्टर गणेश प्रसाद, डॉक्टर यमुना प्रसाद रतूड़ी, विनोद कुमार, रमेश चंद्र, प्रताप सिंह, राजीव प्रसाद नौटियाल आदि प्राध्यापक उपस्थित रहे।