
पत्रिका न्यूज नेटवर्क
UTTARKASHI: चारधाम यात्रा 2025 के सरल, सुगम एवं सुरक्षित संचालन के क्रम में पुलिस अधीक्षक उत्तरकाशी सरिता डोबाल के नेतृत्व में उत्तरकाशी पुलिस द्वारा इस बार श्रद्धालुओं की सहायता हेतु एक नई पहल शुरु की गई है, जिसमें पुलिस द्वारा एक क्यूआर कोड तैयार किया गया है,जिससे यात्रा के दौरान विभिन्न प्रान्तों से आए तीर्थयात्री/श्रद्धालुओं को क्यूआर कोड स्कैन करते ही गंगोत्री एवं यमुनोत्री धाम यात्रा रुट व पड़ावों की जानकारी के साथ-साथ पार्किंग, होटल/ढाबे, पैट्रोल पम्प, डायवर्जन प्वाइंट, लैण्ड स्लाइड जोन, पुलिस सहायता केन्द्र, एटीएम, पर्यटक स्थल, महत्वपूर्ण दूरभाष आदि की जानकारी मिल सकेगी। यह क्यूआर कोड यात्रा को और अधिक सुगम व सरल बनाने में मददगार साबित होगा तथा श्रद्धालुओं के लिए पथ प्रदर्शक का काम करेगा। उत्तरकाशी पुलिस द्वारा यात्रा रुट के मुख्य-मुख्य पड़ावों पर क्यूआर कोड को लगाया गया है।