
पत्रिका न्यूज नेटवर्क
UTTARKASHI: थानाध्यक्ष पुरोला मोहन कठैत के नेतृत्व में पुलिस एवं एसओजी की संयुक्त टीम ने पुरोला मोरी रोड़ पर ग्राम छाड़ा जाने वाले मार्ग के पास से खन्यासणी मोरी निवासी एक युवक कपिल राणा को 1 किलो 248 ग्राम अवैध चरस के साथ गिरफ्तार किया है। युवक द्वारा चरस को स्वयं तैयार कर मुनाफे के लिए वह देहरादून में बेचने की फिराक मे था।
बरामदगी व गिरफ्तारी के आधार पर उक्त युवक के विरुद्ध थाना पुरोला में 8/20 NDPS Act के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। अग्रिम विधिक कार्यवाही जारी है।
चरस बरामदगी करने वाली टीम की सराहना करते हुुए एसपी उत्तरकाशी द्वारा टीम को 2500 रु0 के पुरुस्कार से पुरुस्कृत किया गया।
गिरफ्तार अभियुक्त- कपिल राणा पुत्र प्रहलाद राणा निवासी ग्राम खन्यासणी थाना मोरी उत्तरकाशी उम्र- 24 वर्ष।
बरामद माल- 1 किलो 248 ग्राम चरस ( कीमत करीब 2 लाख 50 हजार रु0)
पुलिस टीम-
1- मोहन कठैत- थानाध्यक्ष पुरोला
2- उ0नि0 राजेश कुमार- चौकी प्रभारी नौगांव
3- हे0कानि0 अब्बल सिंह
4- हे0कानि0 प्रवीन राणा
5- कानि0 मनोज सिंह
6- कानि0 सुनील जयाडा- एसओजी यमुना वैली