Featuredउत्तरकाशीउत्तराखंडक्राइमजल जीवन मिशनभ्रष्टाचार

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ड्रीम प्रोजेक्ट जल जीवन मिशन को लगाया जा रहा पलीता, भंकोली गांव में महा घोटाला

नीरज उतराखंडी

Uttarkashi: जनपद उत्तरकाशी के विकासखण्ड नौगांव के भंकोली ग्राम पंचायत में जल जीवन मिशन के अंतर्गत प्रथम चरण की पेयजल योजना में बिना काम किए ही ठेकेदारों को कार्य का भुगतान करने का मामला सामने आया है। मामले में श्यामसिंह राणा पूर्व कनिष्ठ उप प्रमुख नौगांव एवं जिला मुख्य संगठक अखिल भारतीय कांग्रेस ने जिला अधिकारी को पत्र लिखकर मामले की जांच कर दोषी विभागीय अधिकारियों एवं ठेकेदारों के विरुद्ध कार्रवाई की मांग की है।

जिला अधिकारी को लिखे पत्र में उन्होंने उल्लेख किया है कि ठेकेदार जयसिह राणा, शूरवीर सिंह राणा कृपालसिह राणा व जलनिगम उतरकाशी के संबंधित अधिकारियों द्वारा जल जीवन मिशन योजना के प्रथम चरण में फर्ज़ी कनेक्शन दिखाकर लाखों का घोटाला किया गया है। इतना ही नहीं ग्राम पंचायत भंकोली के अंतर्गत कई मृत महिलाओं का भी फर्ज़ी जल संयोजन दिखाकर सरकारी धन का दुरूपयोग किया गया है।

जिला अधिकारी को भेजे गए शिकायत पत्र में ठेकेदार जयसिंह राणा द्वारा मात्र 7 कनेक्शन दिखाकर 1218172 रूपये सरकारी धन का घोटाला किया गया है। ठेकेदार शूरवीर सिंह राणा द्वारा चमकदार तोक में सारे कनेक्शन फर्ज़ी दिखाकर 1093752 रुपये का सरकारी धन का घोटाला किया गया है तथा कृपाल सिंह राणा द्वारा भंकोली ग्राम में 1500900 रूपये के निर्माण कार्य में करीबन 60% सरकारी धन का घोटाला किए जाने के गम्भीर आरोप लगाये गए हैं।

उन्होंने मामले में कठोर कार्रवाई करते हुए सरकारी धन की रिकवरी करवाने की मांग की है। उन्होंने कहा कि उत्तरकाशी जनता दरबार कार्यक्रम में जिला अधिकारी द्वारा उच्च स्तरीय जांच समिति बनाकर जांच करवाने के आदेश भी दिए गए थे लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है। इस संबंध में जल निगम उत्तरकाशी के अधिकारियों से संपर्क किया गया था लेकिन उन्होंने मोबाइल रिसीव नही किया। उनका पक्ष भी आने पर प्रकाशित किया जाएगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button