तीन सूत्रीय मांग को लेकर पीआरडी जवानों का पुरोला तहसील में क्रमिक धरना शुरू, मांग पूरी न होने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी

पत्रिका न्यूज नेटवर्क
पुरोला uttarkashi: पूर्व घोषित कार्यक्रम के तहत पीआरडी जवानों ने तीन सूत्रीय मांग को लेकर सोमवार से यहां तहसील में क्रमिक धरना शुरू कर दिया है। उन्होंने तत्काल मांग पूरी न करने पर आमरण अनशन शुरू करने की चेतावनी दी है।
यमुना घाटी के प्रशिक्षित पीआरडी जवानों का कहना कि वे गत कई वर्षों से विभिन्न विभागों में ड्यूटी कर रहे हैं लेकिन कुछ भ्रष्ट अधिकारियों द्वारा पीआरडी में ऐसे लोगों की तैनाती की गई है जोकि प्रशिक्षित ही नही है जिससे प्रशिक्षित जवानों को ड्यूटी से वंचित किया जा रहा है। आक्रोशित पीआरडी जवान इस संबंध में गत दिनों यहां ढोल नगाड़ों के साथ प्रदर्शन भी कर चुके हैं।
पूर्व घोषित कार्यक्रम के तहत सोमवार को पीआरडी जवानों ने समस्त प्रशिक्षित पीआरडी जवानों की विभागों में तैनाती करने, विभिन्न विभागों से अप्रशिक्षित लोगों को तत्काल हटाने तथा युवा कल्याण अधिकारी उत्तरकाशी का तबादला करने की मांग को लेकर तहसील में क्रमिक धरना कार्यक्रम शुरू कर दिया है।
उन्होंने इस संबंध में जिलाधिकारी को ज्ञापन भी भेजा। उन्होंने शीघ्र मांग पूरी न करने पर उग्र आन्दोलन सहित भूख हड़ताल शुरू करने की चेतावनी दी है। इस अवसर पर भजन सिंह, किशन सिंह, संजय रावत, प्रकाश डबराल, सुनील चौहान, धर्मेन्द्र, हरीश, रणवीर सिंह, शीशपाल सिंह, रमेश, बर्फिया लाल आदि पीआरडी जवान मौजूद थे।