
पत्रिका न्यूज नेटवर्क
पुरोला uttarkashi: नगर पंचायत में विलोपित की गई योजनाओं की पुनः स्वीकृति प्रदान करने, उप जिला चिकित्सालय पुरोला का शासनादेश जारी करने,सर बडियार आदि मोटर मार्ग निर्माण सहित नगर पंचायत में प्रशासक के कार्यकाल में हुए भ्रष्टाचार की उच्च स्तरीय जांच सहित 19 सूत्रीय मांग को लेकर टावर पर चढ़े भाजपा नेता प्रकाश डबराल ने टावर के ऊपर ध्वजारोहण कर जनता से सहयोग की अपील की। उन्होंने ध्वजारोहण कार्यक्रम के फेसबुक लाइव कास्ट में लोगों से बीएसएनएल के सिम खरीदने की अपील भी की। उन्होंने कहा कि प्राइवेट कम्पनियों ने अपने रिचार्ज मंहगे कर दिए है।
आपको बताते चले कि क्षेत्र की 19सूत्रीय मांग को लेकर गुरुवार सुबह करीब 4बजे भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा के जिला महामंत्री प्रकाश कुमार डबराल यहां एसडीएम आवास से लगे बीएसएनएल के मोबाइल टावर पर चढ़ गए थे। पुलिस, प्रशासन की टीम भी मौके पर मौजूद है।