आपदा-प्रबन्धनउत्तरकाशीउत्तराखंडपुलिससामाजिक
यमुना नदी के बीच टापू पर फंसी गाय को पुलिस, फायर व एसडीआरएफ की टीम ने किया रेस्क्यू

पत्रिका न्यूज नेटवर्क
बड़कोट, UTTARKASHI: गत दिवस दोपहर में बड़कोट, बगासु के पास एक गाय की यमुना नदी के बीच टापू पर फंसे होने की सूचना पर फायर व SDRF की टीम द्वारा तुरन्त मौके पर पहुंचकर यमुना नदी के तेज धाराओं के बीच फंसी गाय को बाहर निकालने के लिये रेस्क्यू कार्य शुरु किया गया, किन्तु नदी का जलस्तर अधिक होने के कारण कल गाय को रेस्क्यू करने में सफलता नहीं मिल पाई, लेकिन आज पुलिस, फायर व SDRF की टीम द्वारा पुनः रेस्क्यू करते हुए कड़ी मशक्क़त के बाद यमुना की तेज धाराओं के बीच फंसे गोवंश को रेस्क्यू कर सुरक्षित बाहर निकाला गया।