पुलिस व राजस्व विभाग की टीम ने बनचौरा क्षेत्र में छापेमारी कर 15 नाली भू-भाग पर अवैध अफीम की खेती को किया नष्ट

पत्रिका न्यूज नेटवर्क
UTTARKASHI: ड्रग्स फ्री देवभूमि मिशन के अन्तर्गत पुलिस अधीक्षक उत्तरकाशी के निर्देशन उत्तरकाशी पुलिस द्वारा चलाये जा रहे नशामुक्त अभियान के तहत पुलिस द्वारा एक ओर नशे के सौदागरों की लगातार धर-पक्कड़ की जा रही है, वहीं दूसरी तरफ नशे के अवैध कारोबार/नशीले पदार्थो की अवैध खेती के सम्बन्ध में जानकारी जुटाते हुए नशे को जड़ से खात्मा करने के प्रयास किए जा रहे हैं। इस क्रम में थाना धरासू पुलिस द्वारा नशीले पदार्थों की अवैध खेती के सम्बन्ध में एक सटीक जानकारी जुटाकर सोमवार को प्रभारी निरीक्षक धरासू दिनेश कुमार के नेतृत्व में राजस्व विभाग की टीम को साथ लेकर थाना धरासू के बनचौरा क्षेत्रान्तर्गत जेष्टवाड़ी गांव के मलाड़ी व देवीदार तोक में छापेमारी कर करीब 0.3 हेक्टेयर (15 नाली) भू-भाग पर प्रतिबन्धित अफीम / पोस्त की खेती को नष्ट किया गया।
पुलिस/राजस्व की टीम-
1- प्रभारी निरीक्षक धरासू दिनेश कुमार
2- रा0 उपनिरीक्षक राजीव चंद्र रमोला(बनचौरा क्षेत्र)
3- रा0 उपनिरीक्षक रमन नेगी(बल्डोगी क्षेत्र)
4- थाना धरासू पुलिस टीम।