आपदा-प्रबन्धनउत्तरकाशीउत्तराखंडपुलिसहादसा

हनुमान चट्टी के पास वाहन दुर्घटना में एक व्यक्ति की मौत, तीन घायल 

पत्रिका न्यूज नेटवर्क 

बड़कोट,UTTARKASHI : यमुनोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग स्थान हनुमान चट्टी, बनास के पास एक कैम्पर यूटिलिटी वाहन(UK 05CA 1275) अनियन्त्रित होकर लगभग 40 मीटर खाई में गिरकर दुर्घटनाग्रस्त हो गया, घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस व एसडीआरएफ की टीम द्वारा तुरन्त मौके पर पहुँचकर स्थानीय लोगों के सहयोग से घायलों को खाई से रेस्क्यू कर 108 आपातकालीन सेवा के माध्यम से उपचार हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बड़कोट में भेजा गया है। उक्त वाहन बड़कोट से जानकीचट्टी की ओर जा रहा था। वाहन में चालक सहित में कुल 4 व्यक्ति सवार थे। वाहन चालक की घटना स्थल पर ही मृत्यु हो गई है, बाकि 3 व्यक्ति सामान्य घायल हुए है।

घायलों का विवरण-

1- पुष्पेन्द्र सिंह पुत्र सोवेन्द्र निवासी ग्राम स्यालना, बड़कोट उत्तरकाशी उम्र 42 वर्ष

2- जयदेव सिंह पुत्र कर्म सिंह निवासी ग्राम स्यालना, बड़कोट उत्तरकाशी उम्र 43 वर्ष

3- गिरीश चन्द्र पुत्र दयाराम निवासी ग्राम सरनौल, बड़कोट उत्तरकाशी उम्र 43 वर्ष

मृतक-

4- सोहन लाल पुत्र नथुल्या लाल निवासी ग्राम स्यालना, बड़कोट उत्तरकाशी उम्र 42 वर्ष।

राष्ट्रीय राजमार्ग विभाग की लापरवाहीं से यह हादसा हुआ है यदि इस जगह रोड़ की स्थिति सही होती तो हादसा टल सकता था, साथ ही पालीगाड़ से जानकी चट्टी तक ऑल वेदर रोड़ चौड़ीकरण कार्य जब तक पूरा नहीं होता है तब तक यहां दुर्घटना की आशंका बनीं हुई है। महाबीर पंवार माही सामाजिक कार्यकर्ता, यमुनोत्री क्षेत्र

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button