उत्तरकाशीउत्तराखंडऑपरेशनव्यापार मंडलसामाजिकस्वास्थ्य

उप जिला चिकित्सालय पुरोला में पहला सिजेरियन ऑपरेशन सफल होने पर नगर व्यापार मंडल ने यहां तैनात चिकित्सकों को किया सम्मानित

पत्रिका न्यूज नेटवर्क 

पुरोला,Uttarkashi: उप जिला चिकित्सालय पुरोला में पहला सिजेरियन ऑपरेशन सफल होने पर नगर व्यापार मंडल ने यहां तैनात चिकित्सकों को सम्मानित किया है।

आपको बताते चलें कि विकासखण्ड मोरी के देवरा गांव की गर्भवती लक्ष्मी पत्नी अशोक उम्र 19 वर्ष को गत दिवस पुरोला उप जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया था। चिकित्सकों द्वारा गर्भवती महिला के परीक्षणोंपरान्त् पाया गया कि महिला हाईरिस्क गर्भवती महिला है एवं थोड़ी सी भी देर होने पर जच्चा एवं बच्चे की जान को खतरा हो सकता है इसलिए प्रभारी चिकित्सा अधिकारी मनोज असवाल द्वारा स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ0 किरण की अगुवाई में चिकित्सक दल का गठन कर, गर्भवती महिला का तत्काल सिजेरियन ऑपरेशन करवाया गया, जो पूर्ण रूप से सफल रहा।

प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ0 मनोज असवाल के कुशल नेतृत्व में पहला सिजेरियन ऑपरेशन सफल होने पर नगर व्यापार मंडल के पदाधिकारियों ने गुरूवार को उप जिला चिकित्सालय पहुंच कर डाॅ0 मनोज असवाल सहित सभी चिकित्सकों एवं पूरे स्टाफ का फूल, मालाओं से अभिनंदन कर प्रशस्तिपत्र एवं स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया।

इस अवसर पर व्यापार मंडल अध्यक्ष बृजमोहन चौहान, उपाध्यक्ष दीपक नौडियाल, महामंत्री अंकित पंवार, गोविन्द पंवार, अमीचंद शाह, नवीन गैरोला, राजपाल पंवार, ओमप्रकाश नौडियाल, सतीश चौधरी आदि मौजूद थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button