
पत्रिका न्यूज नेटवर्क
पुरोलाUttarkashi, मोरी ब्लॉक के शीतकालीन भेड़, बकरी चरान चुगान क्षेत्र मसूरी के जंगलों में अज्ञात बीमारी से 300 बकरियों की मौत के मामले में विधायक दुर्गेश्वर लाल पशु चिकित्सकों की टीम को लेकर मौके पर पहुंचे। उन्होंने पीड़ित भेड़पालकों से मुलाकात कर उन्हें हर संभव मदद करने का आश्वासन दिया है।
आपको बताते चलें कि मोरी ब्लॉक के ग्रामीणों की भेड़, बकरिया आजकल शीतकालीन चरान चुगान पर मसूरी क्षेत्र के जंगलों में हैं। मसूरी के मोती धार एवं सेरागाड स्थित जंगल में जखोल तथा धारा गांव के ग्रामीणों की भेड़, बकरिया वहां अज्ञात बीमारी की चपेट में है। इस अज्ञात बीमारी से करीब 300 बकरियों की मौत हो गई है, तथा अधिकांश इस बीमारी की चपेट में है।
विधायक दुर्गेश्वर लाल मंगलवार को देहरादून से मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी के नेतृत्व में पशु चिकित्सकों की एक टीम को लेकर मौके पर पहुंचे तथा पीड़ित भेड़पालकों से मुलाकात की। उन्होंने भेड़पालकों को इस दुखःद घड़ी में हर संभव सहायता करने का भरोसा दिया है। पशु चिकित्सकों की टीम द्वारा वहां बकरियों का सैम्पलिंग कर टीकाकरण भी किया गया। देर शाम मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी उत्तरकाशी के नेतृत्व में भी एक टीम मौके पर पहुंच गई है।
विशेषज्ञ टीम द्वारा बीमारी का पता लगाने के लिए सैम्पलिंग की जा रही है, शीघ्र ही बीमारी पर नियंत्रण किया जाएगा, हमारी सरकार तत्परता से कार्य कर रही हैं। मेरी संवेदनाएं भेड़पालक एवं उनके परिवारजनों के साथ है क्योंकि उनकी आजीविका पर प्रहार हुआ है। भेड़ बकरी पालन हमारे पहाड़ी क्षेत्रों का परम्परागत व्यवसाय है, कठोर परिश्रम से ही भेड़ बकरी पालन किया जाता है और इस तरह की दुःखद घटना हृदय को झकझोर कर देती है : विधायक दुर्गेश्वर लाल