अतिवृृष्टिआपदा प्रबन्धनउत्तरकाशीउत्तराखंड
यमुनोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग के सिलाई बैंड एवं कुथनौर में बादल फटने से भारी तबाही : 9 मजदूर लापता

पत्रिका न्यूज नेटवर्क
बड़कोट: तहसील बड़कोट के सिलाई बैंड के पास अतिवृष्टि/बादल फटने की सूचना है उक्त स्थान हेतु एसडीआरएफ पुलिस तथा राजस्व विभाग की टीम मौके पर पर है 8, 9 मजदूर लापता बताये गए है । सर्च अभियान जारी है तथा यमुनोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग सिलाई बैण्ड के पास दो-तीन स्थानों पर अवरुद्ध भी है जिसके संबंध में NH बडकोट को अवगत करा दिया गया है।
इसके अतिरिक्त स्थान कुथनौर में भी अतिवृष्टि तथा बादल फटने के कारण स्थानीय ग्रामीणों की कृषि भूमि क्षतिग्रस्त होने की सूचना है वर्तमान समय में कुथनौर मे स्थिति सामान्य है किसी प्रकार की कोई जनहानि पशु हानि नही हुई है।