आपदाआपदा प्रबन्धनउत्तरकाशीउत्तराखंडखोजबीन
दो भेड़पालकों के गदेरे में बहने की सूचना : आपदा प्रबंधन की टीम मौके पर पहुंची

पत्रिका न्यूज नेटवर्क
उतरकाशी: तहसील भटवाड़ी के अन्तर्गत हर्षिल से लगभग 14-15 किलोमीटर (पैदल मार्ग) क्यारकोटि के पास जालेन्दरी गाड़ में हिमाचल, टिहरी, झाला, बगोरी के संयुक्त बकरी पालको में 02 बकरी पालकों की जालेन्दरी गाड़ में बहने की सूचना है।
जिला आपदा प्रबंधन केंद्र द्वारा सम्बन्धित टीम से समन्वयक कर उक्त के खोज-बीन हेतु संयुक्त टीम मय उपकरणों सहित मौके पर भेज दी गई है।
– SDRF- 06 लोग
– वन विभाग- 04 लोग
– पुलिस- 04 लोग
– राजस्व- 02 लोग
– ग्रामीण- 10 लोग
इसके अतिरिक्त 02 खच्चर व 02 पोर्टर आज दिनांक-06.07.2025 को प्रातः समय 06:30 बजे थाना हर्षिल से क्यारकोटी घटना स्थल के लिए रवाना हो चुके हैं।