सतोपंथ पीक पर गए ऑस्ट्रेलियाई पर्वतारोही दल के एक सदस्य का स्वास्थ्य हुआ खराब, हेलीकॉप्टर के माध्यम से लाया गया हर्षिल आर्मी हेलीपैड

पत्रिका न्यूज नेटवर्क
UTTARKASHI: जनपद के सतोपंथ पीक पर गए आईएमएफ के एक ऑस्ट्रेलियाई पर्वतारोही दल के एक सदस्य की तबीयत खराब होने पर सेना के हेलीकॉप्टर द्वारा उसे हर्षिल आर्मी हेलीपैड लाया गया जहां से उसे 108 एम्बुलेंस सेवा के माध्यम से उतरकाशी जिला चिकित्सालय में भर्ती किया गया है।
मंगलवार को प्रातः 10:20 बजे सूचना प्राप्त हुई की अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) का एक विदेशी (ऑस्ट्रेलियन) पर्वतारोही दल सतोपंत पीक पर आरोहण के लिए गया था उक्त दल के एक सदस्य का नन्दन वन (4467 मीटर) में हाइपोथर्मिया होने से अचानक स्वास्थ्य खराब हो जाने के कारण उक्त दल के लीडर द्वारा सेटेलाइट फोन के माध्यम से आईएमएफ नई दिल्ली को अवगत कराया गया, आईएमएफ नई दिल्ली द्वारा, जिलाधिकारी डॉo मेहरबान सिंह बिष्ट को उक्त व्यक्ति के हैली रेस्क्यू हेतु अनुरोध किया गया। घटना का संज्ञान लेते हुए जिलाधिकारी द्वारा आपदा प्रबंधन को तत्काल यूकाडा एवं वायु सेना से समन्वय कर रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू करने के निर्देश दिए गए।
आपदा प्रबंधन द्वारा एयरफोर्स, आर्मी से समन्वय किया गया तथा 11:20 बजे सेना के हेलीकॉप्टर द्वारा अपने गंतव्य से घटना स्थल नंदनवन हेतु उड़ान भरी तथा समय 12:40 पर उक्त घायल सदस्य को हर्षिल आर्मी हेलीपैड लाया गया। जिसे 108 एम्बुलेंस के माध्यम से जिला चिकित्सालय में भर्ती किया गया है। वर्तमान में उक्त सदस्य के स्वास्थ्य में सुधार है।