उत्तरकाशीउत्तराखंडचारधाम यात्रादेश-विदेशधर्म कर्मपरिवहनपर्यटनपुलिसव्यापार मंडल

सीओ ने ली बैठक, होटल स्वामियों को रेट लिस्ट एवं वाहन चालकों को वाहनों पर किराया सूची चस्पा करने के दिए निर्देश 

पत्रिका न्यूज नेटवर्क 

बड़कोट UTTARKASHI, चारधाम यात्रा को सरल, सुगम व सुरक्षित संचालन हेतु पुलिस लगातार तैयारियों मे जुटी है। यात्रा के दौरान सुव्यवस्थित यातायात व्यवस्था हेतु शनिवार को क्षेत्राधिकारी बड़कोट सुरेन्द्र सिंह भण्डारी ने थाना बड़कोट में स्थानीय व्यापार मण्डल, बड़कोट टैक्सी यूनियन तथा बस संचालको की मीटिंग आयोजित की जिसमें आगामी चारधाम यात्रा के दृष्टिगत यातायत से संबंधित उचित दिशा-निर्देश दिए गए।

दिशा-निर्देश 

1. समस्त होटल/ढाबा स्वामियों को अपने-अपने होटल में रेट लिस्ट चस्पा करने हेतु बताया गया।

2. होटल-ढाबों में किसी भी दशा में शराब नहीं परोसने की हिदायत दी गई।

3. होटल ढाबे में आने वाले यात्रियों/श्रद्धालुओं के वाहन पार्किंग हेतु उचित व्यवस्था रखें, जिससे यात्रा के दौरान यातायात बाधित ना हो।

4. यात्रा के दौरान होटल में ठहरने वाले यात्रियों का विवरण अपने रजिस्टर में अंकित करेंगे तथा सुरक्षा की दृष्टि से होटल में सीसीटीवी कैमरे लगवाने हेतु बताया गया।

5. समस्त टैक्सी यूनियन के पदाधिकारियों/चालकों को निर्देशित किया गया कि अपने-अपने वाहनों पर परिवहन विभाग द्वारा तय किराया सूची चस्पा करेंगे तथा सवारियों से किराया सूची के अनुसार ही किराया लेंगे।

6. यात्रा के दौरान सभी वाहन को निर्धारित पार्किंग स्थल में पार्क करें, सड़क पर कोई भी वाहन इधर-उघर पार्क नहीं करेंगे।

7. कोई भी चालक शराब पीकर वाहन न चलाये, ना ही क्षमता से अधिक सवारी बैठायेगे।

बैठक में वरिष्ठ उप निरीक्षक रणवीर सिंह चौहान, यातायात उप निरीक्षक वीरेंद्र पवार आदि मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button