उत्तरकाशीउत्तराखंड

पुरोला आपदा, बादल फटने से छाड़ाखड्ड में भारी नुकसान, कई मकान खतरें की जद में

पत्रिका न्यूज नेटवर्क
पुरोला। शुक्रवार रात्रि को हुई अतिवृष्टि एवं बादल फटने से यहां नगर के वार्ड न 3 व 4 में आवासीय भवनों सहित दुकानों में मलबा भरने से भारी नुकसान हुआ है तथा अधिकांश भवन यहां खतरें की जद में है। यहां एक अल्टो कार व बाइक भी बाढ़ में बह गई। अतिवृष्टि से क्षेत्र में सैकड़ों हेक्टेयर कृषि भूमि भी बाढ़ से तबाह हुई है। यहां विद्युत एवं पेयजल लाइन भी क्षतिग्रस्त हो गई है। आपदा से पुरोला खलाड़ी, पुरोला पोरा कमलनदी बाईपास मोटर मार्ग भी अवरूद्ध हो गए है। बड़कोट के गंगनानी में भी भारी अतिवृृष्टि से कई भवनों में मलबा भर गया जिससे अधिकांश भवनों को क्षति पहुंची है।


शुक्रवार देर रात्रि को कुरड़ा गांव के ऊपर बादल फटने से यहां छाड़ाखड्ड में बाढ़ आने से नगर के वार्ड न03 व 4 में कई आवासीय एवं व्यवसायिक भवनों में मलबा भर गया। यहां खड़ी एक अल्टो कार व बाइक भी बाढ़ की भेंट चढ़ गई। बादल फटने से कुरड़ा एवं छाड़ा गांव की पेयजल योजना भी क्षतिग्रस्त हो गई। यहां कई हेक्टेयर कृषि भूमि भी बाढ़ से तबाह हुई है। नगर क्षेत्र के छाड़ा खड्ड में अतिवृृष्टि से विद्युत लाइन भी क्षतिग्रस्त हो गई है।

बादल फटने से मालगाड में भी भारी बाढ़ आने से कुफारा, रतेड़ी, मैराणा, पुरोला गांव, खलाड़ी, नेत्री, स्वील, चंदेली, हुडोली, ठढुंग आदि गांव में कई हेक्टेयर कृषि भूमि तबाह हुई है जिससे खड़ी फसल को भारी नुकसान हुआ है। इस बाढ़ से क्षेत्र में करीब आधा दर्जन सम्पर्क मार्गों की पुलिया भी बह गई है। बड़कोट के गंगनानी में भूस्खलन का मलबा आने के कारण एक टूरिस्ट रिजॉर्ट के कुछ कॉटेज क्षतिग्रस्त हुए हैं और कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय के परिसर में भी मलबा घुसा है।

पुरोला पोरा मोरी कमलनदी बाईपास मोटर मार्ग भी घुंडाड़ा गांव के नीचे कमल नदी के कटाव से अवरूद्ध हो गया है। इधर आपदा नियंत्रण कक्ष से जिलाधिकारी ने विभिन्न क्षेत्रों के जनप्रतिनिधियों से भी सम्पर्क साध कर अतिवृष्टि से हुए नुकसान की जानकारी ली और प्रभावितों की मदद के बारे में वार्ता की। जिलाधिकारी ने घटना स्थलों पर मौजूद सभी उप जिलाधिकारियों से मौजूदा स्थिति का अपडेट लेते हुए राहत कार्यो में गति को निरंतर तेज बनाये रखने और अधिकाधिक प्रभावितों को आज ही सहायता राशि वितरित करने के निर्देश दिए हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button