जिला स्तरीय आशा सम्मेलन, आशा कार्यकत्रियां स्वास्थ्य विभाग में रीढ़ की हड्डी की तरह कार्य कर रही हैं : दुर्गेश्वर लाल

पत्रिका न्यूज नेटवर्क
मोरीuttarkashi: स्वास्थ्य विभाग की ओर से सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मोरी में जिला स्तरीय आशा सम्मेलन का आयोजन किया गया। सम्मेलन का शुभारंभ करते हुए विधायक दुर्गेश्वर लाल ने कहा कि आशा कार्यकत्रियां स्वास्थ्य विभाग में रीढ़ की हड्डी की तरह कार्य कर रही हैं। जनपद के विषम भौगोलिक परिस्थितियों के बीच आशा कार्यकत्रियां बेहतर कार्य कर रही हैं। उन्होंने आशा कार्यकत्रियां एवं आशा फैसिलिटेटरों को आ रही व्यवहारिक समस्याओं को देखते हुए उनकी सार्थक मांगों पर हरसंभव समाधान करने का भरोसा दिया है।
इस मौके पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ0 बीएस रावत ने कहा कि स्वास्थ्य के क्षेत्र में आशाओं द्वारा सुरक्षित प्रसव, बच्चों के स्वास्थ्य की देखभाल, परिवार नियोजन, टीकाकरण एवं सरकार द्वारा स्वास्थ्य के क्षेत्र में आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों आदि में विशेष भूमिका का निर्वहन किया जा रहा है। सरकार द्वारा प्रत्येक वर्ष आशाओं के मनोबल को ऊँचा रखने एवं आशाओं को अपने कार्यक्षेत्र में आ रही समस्याओं के निवारण हेतु आशा सम्मेलन का आयोजन किया जाता है। इस आशा सम्मान समारोह में आशाओं के द्वारा भी विधायक के सम्मुख अपनी समस्याओं को रखा एवं अनुरोध किया गया कि उचित माध्यम से हमारे मानदेय एवं अन्य समस्याओं को सरकार तक पहुंचाने का कार्य करें।
स्वास्थ्य के क्षेत्र में वित्तीय वर्ष 2024-25 में आशा कार्यक्रम के अन्तर्गत सर्वश्रेष्ठ कार्य के लिए क्रमशः प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय पुरस्कार आशा कार्यकत्री चन्द्रकला ग्राम मोरी, शशीबाला ग्राम कल्याणी ब्लॉक डुण्डा एवं सुनीता ग्राम पोखरी ब्लॉक भटवाड़ी को दिया गया। रीना ग्राम तुल्याड़ा ब्लॉक चिन्यालीसौड, सरिता ग्राम पालर नौगांव, निर्मला ग्राम पुरोला ब्लाक पुरोला को क्रमशः प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय सर्वश्रेष्ठ आशा सुगमकर्ता के पुरस्कार से नवाजा गया जबकि कविता ग्राम मुराड़ी नौगांव को सर्वश्रेष्ठ ब्लॉक समन्वयक का पुरस्कार दिया गया।
कार्यक्रम के प्रथम सत्र में गायत्री परिवार शांतिकुंज द्वारा संस्कारवान पीढ़ी निर्माण के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई। इस अवसर पर पूर्व जिला अध्यक्ष भाजपा रमेश चौहान, ब्लॉक प्रमुख मोरी बचन पंवार, प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ0 नीतेश रावत, प्रभारी चिकित्सा अधिकारी पुरोला डॉ0 मनोज असवाल, आईईसी मैनेजर अनिल बिष्ट, कम्युनिटि मोबिलाइजर सीमा अग्रवाल, रीता चौहान, बलबीर चौहान, दिनेश भट्ट, अमित कोठारी, सचिन नौटियाल आदि उपस्थित रहे।