
पत्रिका न्यूज नेटवर्क
पुरोलाuttarkashi: फार्मेसी अधिकारी एसोसिएशन यमुना घाटी की बैठक में यात्रा सीजन में 55 वर्ष से अधिक उम्र के फार्मेसी अधिकारियों को यात्रा ड्यूटी से मुक्त रखने सहित 9 सूत्रीय मांग की गई हैं।
एसोसिएशन के वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष ऐलम सिंह पंवार की अध्यक्षता में यहां जिला उप चिकित्सालय के सभागार में आयोजित बैठक में यात्राकाल के समय यमुनोत्री चिकित्सालय में आवासीय एवं भोजन व्यवस्था मुहैया कराने, फार्मेसी अधिकारियों के साथ नर्सिंग अधिकारियों की तैनाती करने, यात्रा मार्ग में तैनात फार्मेसी अधिकारियों का तीस लाख का बीमा करने, प्रभार भत्ता अनुमन्य करने, उप केंद्रों में फार्मेसी अधिकारियों की नियुक्ति एवं वर्तमान पदों को यथावत रखने, स्क्रीनिंग प्वाइंट ( स्वास्थ्य परीक्षण केंद्रों )में स्वास्थ्य कर्मियों हेतु उचित व्यवस्था करने, गत वर्षों के TA/DA का भुगतान करने एवं 55 वर्ष से अधिक उम्र के फार्मेसी अधिकारियों को यात्रा ड्यूटी से मुक्त रखने की मांग की गई हैं।
बैठक में सेवानिवृत्त फार्मेसी अधिकारी केडी बंगाणी, मुख्य फार्मेसी अधिकारी महावीर रंवाल्टा, बीएस कैन्तुरा को सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर गुरू प्रसाद बिजल्वाण, बृजमोहन भट्ट, सीमा पंवार, सरोज आर्य, रविंद्र मेहरा, प्रेमलाल भारती, अखिलेश्वर नाथ, केदार राजवंशी, दिनेश भट्ट, मुकेश नाथ, सुरेश बहुगुणा, सुनील भारती आदि मौजूद थे। संचालन संगठन सचिव जय प्रकाश मटवाण ने किया।