
पत्रिका न्यूज नेटवर्क
पुरोला। राजकीय आदर्श प्राथमिक विद्यालय उदकोटी में बाल शोध मेले का आयोजन किया गया। इस अवसर पर छात्र-छात्राओं ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए तथा विभिन्न स्टॉलों के माध्यम से प्रतिभा का प्रदर्शन किया।
अजीम प्रेमजी फाउंडेशन के सहयोग से राजकीय आदर्श प्राथमिक विद्यालय उदकोटी में आयोजित बाल शोध मेले का शुभारंभ करते हुए बतौर मुख्य अतिथि भाजपा जिलाध्यक्ष सत्येन्द्र राणा ने कहा कि इस प्रकार के मेले छात्र, छात्राओं को कुछ करने, सीखने के अवसर देते हैं। नौनिहालों में शोध के प्रति रूचि बढ़ती है। उन्होंने विद्यालय के उतम शैक्षणिक माहौल पर शिक्षकों की प्रशंसा करते हुए कहा कि यहां नया विद्यालय भवन बनाने हेतु शिक्षा मंत्री एवं मुख्यमंत्री से शीघ्र वार्ता की जाएगी।
भाजपा जिला महामंत्री पवन नौटियाल ने कहा कि इस विद्यालय के प्रधानाध्यापक द्वारा अपनी वेतन से विद्यालय के विभिन्न कार्यों में खर्च करना एक अनूठी पहल है। यह विद्यालय पूरे क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है कि यहां लगातार बच्चों की संख्या में बढ़ोत्तरी हो रही है। उन्होंने कहा कि इस विद्यालय के प्रधानाध्यापक पूरे क्षेत्र के सरकारी विद्यालयों के लिए एक आदर्श है।
इस अवसर पर सेवानिवृत्त प्रधानाचार्य जयवीर सिंह रावत ने कहा कि इस प्रकार के मेले दूरस्थ ग्रामीण क्षेत्र के छात्र, छात्राओं के अंदर छुपी प्रतिभाओं को बाहर लाने का एक सशक्त माध्यम है। उन्होंने कहा कि बाल वैज्ञानिकों के अन्दर छुपी प्रतिभा को तरासने का कार्य शिक्षकों का है जो इस कार्य को बखुबी कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि विद्यालय के समस्त शिक्षक इस हेतु बधाई के पात्र हैं।
विद्यालय के प्रधानाध्यापक पृथ्वी सिंह रावत ने सभी उपस्थित लोगों का आभार व्यक्त करते हुए मांग पत्र पढ़ा। इस मेले में छात्र, छात्राओं ने आकर्षक माॅडल बनाकर पेश किए। सामाजिक विज्ञान, गणित, विज्ञान, हिन्दी, अंग्रेजी के माॅडल बनाकर स्टाल भी लगाए गए थे। बच्चों ने कबाड़ से जुगाड़ पर आधारित विज्ञान मॉडल की प्रदर्शनी भी लगाई।
बच्चों ने विभिन्न प्रकार के स्थानीय पहाड़ी व्यंजन बनाकर प्रदर्शित किए। कार्यक्रम में विद्यालय के मेधावी छात्र, छात्राओं को पुरस्कृत भी किया गया।
इस अवसर पर भाजपा मंडल अध्यक्ष जगमोहन पंवार, विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष हरदेव रावत, क्षेत्र पंचायत सदस्य जग जीतेंद्र रावत, सीआरसी खड़क्यासेम त्रेपन रावत, अजीम प्रेमजी फाउंडेशन के रविन्द्र रावत, मनोज पंत, दिनेश कोठियाल, बाबूराम, पूर्व प्रधान मेघनाथ सिंह जयाड़ा, मंदिर समिति के अध्यक्ष त्रेपन पंवार, शिक्षक संदीप राणा, उदय चौहान, दीपिका कंडियाल, अंकित रावत, मनीष भट्ट आदि मौजूद थे। कार्यक्रम का संचालन प्राथमिक शिक्षक संगठन के वरिष्ठ उपाध्यक्ष सुरेन्द्र चौहान ने किया।