
पत्रिका न्यूज नेटवर्क
पुरोला UTTARKASHI, जवाहर नवोदय विद्यालय धुनगिर पुरोला में शुक्रवार को आयोजित पुरातन छात्र सम्मेलन में विद्यालय के पूर्व छात्र विधायक दुर्गेश्वर लाल सहित सभी पूर्व छात्रों का जोरदार स्वागत किया गया। छात्रों ने कहा कि यह सम्मेलन हम सब के लिए गौरव के क्षण हैं। इस अवसर पर विधायक सहित सभी पूर्व छात्रों को सम्मानित भी किया गया। विधायक दुर्गेश्वर लाल ने अपने सभी सहपाठी व विद्यालय के छात्र, छात्राओं सहित विद्यालय परिवार का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि वे पुरोला विधानसभा का चहुंमुखी विकास करने हेतु दृढ़संकल्पित हैं।
जवाहर नवोदय विघालय धुनगिर में आयोजित पुरातन छात्र सम्मेलन में पहुंचे विद्यालय के पूर्व छात्र पुरोला विधायक दुर्गेश्वर लाल ने कहा कि उन्होंने इसी विद्यालय से शिक्षा ग्रहण की हैं, उन्होंने अध्ययनरत छात्रों से अपना अनुभव साझा कर उन्हें कैरियर के प्रति जागरूक करते हुए कहा कि जीवन में हमेशा कुछ अच्छा करने का प्रयास करते रहना चाहिए। हमेशा अच्छे कार्यो से ही इंसान की समाज में पहचान होती है। उन्होंने कहा कि जवाहर नवोदय विद्यालय छात्रों के सर्वांगीण विकास के लिए जाना जाता है, विधायक ने कहा कि सभी छात्रों को अनुशासन में रहकर अपना भविष्य संवारना चाहिए।
विद्यालय के प्राचार्य अमरीश चौहान ने सभी पूर्व छात्रों का स्वागत करते हुए विद्यालय में संचालित विभिन्न गतिविधियों की विस्तृत जानकारी दी। कार्यक्रम में छात्र- छात्राओं ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए।
इस अवसर पर उप प्राचार्य हेमलता नेगी, प्रकाश चंद्र मिश्रा, एसके पाण्डेय, मलकेश भट्ट, पूर्व छात्र सेकेंड इन कमांडेंट रवि प्रकाश बधानी, डा0 महेश राणा, डा0 अमित शर्मा, आशुतोष बिजल्वाण, अजीत नेगी, एनके नौटियाल, शुभम कंडवाल, शालिनी डोभाल आदि पुरातन छात्र मौजूद थे।