आईएएस अधिकारी से अभद्रता के विरोध में मुख्यमंत्री को ज्ञापन : कार्रवाई की मांग

पत्रिका न्यूज नेटवर्क
Uttarkashi: जनपद के कर्मचारी शिक्षक संगठन के प्रतिनिधियों ने देहरादून नगर निगम में वरिष्ठ आईएएस अधिकारी गौरव कुमार के साथ हुई अभद्रता के विरोध में जिलाधिकारी उत्तरकाशी के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजकर अपना विरोध जताया है।
ज्ञापन के माध्यम से मांग की गई है कि सरकारी कार्यालय में अभद्रता करने और धमकी देने वाले अराजक तत्वों के विरुद्ध तत्काल कार्रवाई की जाय ताकि सरकारी कार्यों को संपादित करने वाले कर्मचारी अधिकारियों का मनोबल और सुरक्षा की भावना बनी रहे। प्रतिनिधि मंडल में संगठन के अध्यक्ष गोपाल सिंह राणा, सचिव राम प्रकाश रावत, एनएमओपीएस के जिलाध्यक्ष जे पी बिजल्वाण, भटवाड़ी शाखा अध्यक्ष आनंद नेगी, समन्वय समिति के संयोजक प्रकाश पंवार, ग्राम विकास अधिकारी संगठन के अध्यक्ष मुकेश नेगी, विकास भवन संगठन के अध्यक्ष शंभू भट्ट, चतुर्थ वर्गीय कर्मचारी संगठन के अध्यक्ष रूकम सिंह नेगी, सचिव सोबन सिंह भंडारी, प्राथमिक शिक्षक संघ के सैयद अली आदि उपस्थित रहे।