
पत्रिका न्यूज नेटवर्क
पुरोला। गोविंद वन्य जीव विहार के पार्क क्षेत्र के पंवाणी गांव के एक व्यक्ति को भालू ने घायल कर दिया। घायल को डंडी, कंडी के सहारे तालुका तक लाया गया, वहां से वाहन के द्वारा घायल को मोरी सीएचसी लाया जा रहा है। पूर्व ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष राजपाल रावत ने बताया कि पंवाणी गांव के राय सिंह उम्र 55 वर्ष भेड़ बकरियों के साथ गांव के खेतो में चरान चुगान पर गए थे जहां घात लगाएं भालू ने उस पर हमला कर घायल कर दिया है।