भाजपा सरकार गरीबों के कल्याण को समर्पित, अंतिम छोर के व्यक्ति का सपना हो रहा साकार : विधायक दुर्गेश्वर लाल

पत्रिका न्यूज नेटवर्क
पुरोलाuttarkashi: विधायक दुर्गेश्वर लाल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में देश के हर गरीब को अपना पक्का मकान मिल रहा है जिससे समाज के अन्तिम छोर के व्यक्ति का सपना साकार हो रहा है। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार गरीबों के कल्याण को समर्पित है।
यहां विकासखंड सभागार में आयोजित एक समारोह में बतौर मुख्य अतिथि ब्लॉक के प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभार्थियों को घरेलू सामग्री क्रय करने हेतु छह-छह हजार रुपये के चेक प्रदान करते हुए विधायक दुर्गेश्वर लाल ने कहा कि केंद्र सरकार गरीबों को घर दे रही है। जबिक राज्य सरकार उन्हें जरूरी घरेलू सामग्री क्रय करने के लिए नकद धनराशि भी दे रही है।
बुधवार को ब्लॉक मुख्यालय पुरोला में आयोजित कार्यक्रम में विधायक दुर्गेश्वर लाल ने वर्ष 2023-24 के 293 लाभार्थियों को छह-छह हजार रुपये के चेक बांटे। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत वर्ष 2023-24 में पुरोला ब्लाक में आर्थिक रूप से कमजोर 293 परिवारों के घर बनाने के लिए आर्थिक मदद दी गई है। जिन लाभार्थियों के आवास बने हैं, उन्हें मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देश पर घरेलू सामग्री खरीदने के लिए छह-छह हजार रुपये की मदद दी जा रही है। जिससे गरीब अपने घर की जरूरत के हिसाब से सामान खरीद सके।
इस अवसर पर विकासखंड अधिकारी सुरेश चौहान, जिला महामंत्री भाजपा पवन नौटियाल, लोकेश उनियाल, कुलदीप कुमार, अनिता नेगी, कमला राणा, बिजेन्द्र पंवार, धर्मवीर जयाड़ा, उमेन्द्र आस्टा पीएस, राहुल देव नौटियाल, पूरण भगत नौटियाल, कपिल नेगी आदि मौजूद रहे।