आस्थाउत्तरकाशीउत्तराखंडधर्म कर्मपर्यटनमनोरंजनसांस्कृतिक

कोटगांव में धूमधाम से मनाया गया सोमेश्वर महादेव का आषाढ़ मेला, भारी संख्या में पहुंचे श्रद्धालु

पत्रिका न्यूज नेटवर्क 

पुरोला,Uttarkashi: मोरी ब्लॉक के कोटगांव में सोमेश्वर महादेव का आषाढ़ मेला धूमधाम से मनाया गया। कोटगांव सोमेश्वर महादेव का मुख्य थान है। यहां दो दिवसीय आषाढ़ मेले का आयोजन किया जाता है।

मोरी ब्लाक के गोविंद पशु विहार क्षेत्र में आजकल आषाढ़ माह के मेले मनाएं जा रहे हैं। इन आषाढ़ माह के मेलों में क्षेत्र के इष्टदेव सोमेश्वर महादेव प्रत्येक गांव में पहुंचकर रात्रि विश्राम कर यहां रात्रि जागरण के साथ ही ग्रामीण तांदी,रासौं आदि नृत्य भी करते हैं।

बृहस्पतिवार, शुक्रवार को कोटगांव में सोमेश्वर महादेव के दो दिवसीय मेले का आयोजन धूमधाम से किया गया।

मेले में अडोर, बड़ासू, पंचगाई पट्टी के ग्रामीणों ने भारी संख्या में भाग लिया। इस अवसर पर कफूवा का आयोजन भी किया गया। कफूवा को देखने के लिए ब्लॉक के दूर-दराज क्षेत्र सहित बंगाण, पुरोला, हिमाचल प्रदेश से भी श्रद्धालु यहां पहुंचते हैं। इस अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन भी किया गया। सांस्कृतिक कार्यक्रम में क्षेत्र के उभरते कलाकारों को मंच प्रदान किया जाता है।

कोटगांव मेले के आयोजन के बाद क्षेत्र के इष्टदेव सोमेश्वर महादेव शनिवार को अपने पुजारी, माली, बजीर, स्याणे, क्षेत्र के युवा, युवती, बुजुर्गो के साथ ढाटमीर गांव के लिए प्रस्थान करेंगे। ढाटमीर में रात्रि विश्राम के बाद सोमेश्वर महादेव फिताड़ी, जखोल, धारा, कासला, लिवाड़ी गांव पहुँचेंगे।

इस पद यात्रा में सोमेश्वर महादेव प्रत्येक गांव में रात्रि विश्राम कर ग्रमीणों को क्षेत्र की समृद्धि एवं खुशहाली का शुभाशीष देते हैं। इस अवसर पर विधि-विधान से पूजा-पाठ, हवन,यज्ञ कर वेद मंत्रोच्चारण के साथ ही सोमेश्वर महाराज की आराधना की जाती है। ग्रामीणों द्वारा तांदी,रांसौ नृत्य किया जाता है। इस अवसर पर ग्रामीण विभिन्न व्यंजनों के साथ मेहमाननवाजी भी करते हैं। मेले में क्षेत्रीय विधायक दुर्गेश्वर लाल, ब्लॉक प्रमुख बचन पंवार, चैन सिंह रावत, दर्शन रावत आदि भी मौजूद थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button