उत्तरकाशीउत्तराखंडनगरीय क्षेत्रस्वच्छता मिशन

जनपद के नगरीय क्षेत्रों में आवश्यक उपकरणों हेतु 06.33 करोड़ की लागत की योजनाओं को स्वीकृति : नगर पालिका पुरोला को मिलेंगे रू. 01.05 करोड़ 

पत्रिका न्यूज नेटवर्क 

UTTARKASHI: जिले के नगरीय क्षेत्रों में सफाई, जन-सुविधाओं, जलापूर्ति, प्रकाश एवं अन्य व्यवस्थाओं को सुदृढ करने के लिए नगर निकायों में आवश्यक उपकरणों, मशीनों की व्यवस्था सुनिश्चित की जा रही है। जिलाधिकारी डॉ. मेहरबान सिंह बिष्ट के द्वारा इन व्यवस्थाओं के लिए निकायों की रू. 06.33 करोड़ की लागत की योजनाओं को स्वीकृति प्रदान की जा चुकी है। स्वीकृत धनराशि से नगर निकायों के लिए सफाई कार्यों में प्रयुक्त होने वाले विभिन्न प्रकार के वाहन, जेसीबी मशीन, सीवर सक्शन मशीन, कॉम्पेक्टर मशीन, पेयजल टैंकर्स की व्यवस्था करने के साथ ही हाईमास्ट सोलर लाईट्स व सोलर स्ट्रीट लाईट्स की स्थापना जैसे कई महत्वपूर्ण कार्य संपादित कराए जा रहे हैं।

जिलाधिकारी डॉ. मेहरबान सिंह बिष्ट के द्वारा नगर निकायों में सफाई, जन-सुविधाओं, जलापूर्ति, प्रकाश एवं अन्य व्यवस्थाओं हेतु प्राथमिकता से आवश्यक उपकरणों, मशीनों की व्यवस्था करने के निर्देश दिए गए थे। इस संबंध में नगर निकायों द्वारा प्रस्तुत प्रस्तावों का अनुमोदन करते हुए जिलाधिकारी के द्वारा नगर पालिका परिषद् बाड़ाहाट के लिए रू. 3.46 करोड़,नगर पालिका परिषद चिन्यालीसौड़ के लिए रू. 1.04 करोड़, नगर पालिका पुरोला के लिए रू. 01.05 करोड़ नगर पालिका बड़कोट के लिए रू. 56.00 लाख तथा नगर पंचायत नौगांव के लिए रू. 21.25 लाख की धनराशि स्वीकृत की गई है।

जिलाधिकारी के अनुमोदन पर नगर पालिका परिषद् बाड़ाहाट द्वारा एक सीवर सक्शन मशीन, एक कॉम्पेक्टर मशीन, एक ट्रैक्टर ट्रॉली क्रय कर ली गई है और एक जेसीबी वाहन तथा तीन कूड़ा वाहन खरीदने की प्रक्रिया गतिमान है। नगर पालिका परिषद् बाड़ाहाट के अंतर्गत स्वीकृत धनराशि से 100 सोलर स्ट्रीट लाईट्स क्रम करने के साथ ही 20 सोलर हाईमास्ट लाईट स्थापित की जाएंगी। पालिका के लिए दो मोबाईल टॉयलेट्स और 15 वाटर कूलर्स की व्यवस्था के साथ ही विद्युतीकरण एवं जन-सुविधाओं से संबंधित अन्य कार्यो की भी स्वीकृति प्रदान की गई है।

नगर पालिका परिषद चिन्यालीसौड़ में जिलाधिकारी के द्वारा स्वीकृत धनराशि से 150 स्ट्रीट लाईट्स एवं 50 सोलर स्ट्रीट लाईट्स की स्थापना की जाएगी तथा एक विद्युत स्काई बूम वाहन का क्रय किया जाएगा। इसके साथ ही पालिका को कूड़ा सफाई हेतु एक टिप्पर वाहन, एक ट्रैक्टर, जलापूर्ति हेतु दो टैंकर तथा 10 सर्वजनिक वाटर कूलर्स की व्यवस्था, एक चार सीटर मोबाईल टायलेट हेतु भी धनराशि स्वीकृत की गई है। इसके साथ ही पालिका के द्वार विद्युतीकरण, वेस्ट टू वंडर पार्क आदि कार्यों को भी जिलाधिकारी द्वारा स्वीकृति प्रदान की गई है।

नगर पालिका परिषद पुरोला को कूड़ा वाहन, बैकहो लोडर व ट्रैक्टर क्रय के साथ ही 100 सोलर स्ट्रीट लाईट्स व 300 स्ट्रीट लाईट्स हेतु रू. 87 लाख की धनराशि स्वीकृत करते हुए जिलाधिकारी ने इन सभी कार्यों को अंविलंब पूरा करने के निर्देश दिए है। पालिका के द्वारा एक वेईंग ब्रिज मशीन की स्थापना के साथ ही साज-सज्जा व विद्युतीकरण से संबंधित अनेक कार्य संपन्न कराए जा चुके हैं। पालिका में एक वाटर टैंकर्स की व्यवस्था के साथ ही दो वाटर कूलर्स की स्थापना भी की जा चुकी है।

जिलाधिकारी के अनुमोदन पर नगर पालिका परिषद बड़कोट में 08 सोलर हाईमास्ट लाईट्स एवं 20 सोलर स्ट्रीट लाईट्स के साथ ही जलापूर्ति हेतु एक वाटर टैंकर तथा 9 सार्वजनिक वाटर कूलर्स व चार सीटर टॉयलेट्स की व्यवस्था की गई है। इसी प्रकार नगर पंचायत नौगांव के अंतर्गत ठोस अपशिष्ट प्रबंधन हेतु एक कॉम्पेक्टर मशीन तथा जलापूर्ति हेतु एक टैंकर की व्यवस्था सहित वाटर कूलर, टॉयलेट्स तथा आदि व्यवस्थायें जुटाई जा चुकी है।

जिलाधिकारी ने नगर निकायों को उपरोक्त सभी अनुमोदित कार्यों व व्यवस्थाओं को अविलंब पूरा करने के निर्देश देते हुए कहा है कि नगरों में सफाई, कूड़ा व सीवरेज प्रबंधन तथा जन-सुविधाओं और विद्युतीकरण से जुड़े इंतजामों को सुचारू व सुव्यस्थित बनाए रख नागरिकों को इनका अधिकाधिक लाभ प्रदान किय जाय।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button