एडीजी कानून व्यवस्था ने लिया यात्रा सुरक्षा व्यवस्थाओं का जायजा

पत्रिका न्यूज नेटवर्क
Uttarkashi, अपर पुलिस महानिदेशक अपराध एवं कानून व्यवस्था एपी अंशुमान ने गंगोत्री धाम कपटोद्घाटन के अवसर पर गंगोत्री धाम पहुंचकर मां गंगा की पूजा–अर्चना कर दर्शन किए। उन्होंने धाम में सुरक्षा एवं कानून व्यवस्था का जायजा लिया तथा धाम पर श्रद्धालुओं से यात्रा व पुलिस व्यवस्था के संबंध में फीडबैक भी लिया। उन्होंने गंगोत्री धाम यात्रा मार्ग पर पड़ने वाली पुलिस चौकियों, गंगोत्री चौकी व पर्यटन पुलिस सहायता केंद्र का निरीक्षण कर पुलिस अधिकारियों को यात्रा के दौरान कानून एवं सुरक्षा व्यवस्था के संबंध में जरूरी निर्देश दिए। पुलिस जवानों को श्रद्धालुओं के साथ सौम्य व मृदु व्यवहार करने के निर्देश देते हुए उन्होंने एसडीआरएफ, फायर व पुलिस टीम को आपातकालीन स्थिति में त्वरित रिस्पॉन्स देने के साथ यात्रा के दौरान सोशल मीडिया पर भ्रामकता फैलाने वाले अराजक तत्वों पर कड़ी निगरानी रखने के निर्देश भी दिए
इस दौरान पुलिस अधीक्षक अर्पण यदुवंशी, पुलिस उपाधीक्षक उत्तरकाशी प्रशांत कुमार सहित अन्य पुलिस अधिकारी मौजूद रहे।