
हरकीदून पत्रिका
गुमशुदा की तलाश: विनय मोहन पोखरियाल पुत्र स्व0 श्री जगदीश पोखरियाल उम्र 38 वर्ष, ग्राम पोखरियाल गांव, लंबगाव, जनपद टिहरी गढ़वाल दिनांक 2 जून 2025 से पीपलकोटी, चमोली जनपद स्थित होटल सुदर्शन पैलेस से सुबह 5 बजे से लापता है। विनय बहुत ही सीधा लड़का है और बहुत कम बात करता है। परिजन बीते कई दिनों से उसे ढूंढ़ने का प्रयास कर रहे हैं, लेकिन अब तक कोई सुराग नहीं लग पाया है। उनकी गुमशुदगी से परिवार अत्यधिक व्यथित और चिंतित है। यदि किसी को विनय के बारे में कोई जानकारी प्राप्त हो, तो कृपया नीचे दिए गए नंबर पर संपर्क करें:
संपर्क सूत्र : 9675099945, 9456301546
कृपया मानवता के नाते इस सूचना को अधिक से अधिक शेयर करें और इनकी खोज में मदद करें।