उत्तरकाशीउत्तराखंडग्लोबल आइकन अवार्डदेश-विदेशपुरूस्कारसमाज सेवासम्मानसामाजिक

रवांई के लाल डॉ. चंद्र लाल भारती को मिला “ग्लोबल आइकन अवार्ड 2024”, डाॅ. भारती ने किया उतराखंड के साथ ही देश का नाम रोशन 

पत्रिका न्यूज नेटवर्क 

पट्टाया, थाईलैंड – 16 अक्टूबर 2024 को पट्टाया शहर में आयोजित एक भव्य समारोह में भारत के 10 प्रतिष्ठित व्यक्तियों को “ग्लोबल आइकन अवार्ड 2024” से सम्मानित किया गया। इस कार्यक्रम में देश के गणमान्य लोगों और मैजिक बुक ऑफ रिकॉर्ड के निदेशक ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई।

इन 10 सम्मानित व्यक्तियों में से एक हैं डॉ. चंद्र लाल भारती, जो उत्तराखंड के एक छोटे से गांव से हैं। उन्होंने इस प्रतिष्ठित पुरस्कार को प्राप्त करने के बाद अपनी खुशी और गर्व व्यक्त किया। डॉ. भारती ने कहा, “विश्व स्तर पर सम्मानित होने पर मुझे अपार खुशी हुई है। मुझे पता ही नहीं चला कि सरकारी सेवा के दौरान मैंने कब-कब और कैसे-कैसे जनसेवा की है। मेरे कार्य आज वैश्विक पटल पर पहुंच गए हैं।”

उन्होंने कहा, “मैं एक छोटे से गांव और गरीब परिवार से उठा हुआ एक साधारण आदमी हूँ। आप लोगों की दुवाओं से मैं आज इस लायक बना हूँ कि मुझे विश्व स्तर पर लोग जानने लगे हैं।”

डॉ. भारती ने सोशल मीडिया के माध्यम से मिले संदेशों के प्रति आभार व्यक्त किया और कहा कि वह हर संदेश को देखते हैं, लेकिन सभी का उत्तर देना संभव नहीं हो पाता।

डॉ. चंद्र लाल भारती का यह सम्मान उनकी समाज सेवा के प्रति समर्पण और कार्यों की पहचान है, जो न केवल उनकी बल्कि पूरे देश की उपलब्धि है।

इस पुरस्कार ने उनकी प्रेरणादायक यात्रा को और भी मजबूती प्रदान की है और आने वाले समय में समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की उनकी कोशिशों को और भी प्रोत्साहन दिया है।

ग्लोबल आइकॉन अवार्ड अक्सर किसी के जीवन के अनुभवों को पहचानने और समाज में उनके असाधारण योगदान या उनके क्षेत्र में आजीवन उपलब्धि को मान्यता देने के लिए दिया जाता है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button