
पत्रिका न्यूज नेटवर्क
पुरोला uttarkashi: “पंखों से नहीं हौसलों से उड़ान होती है, सपने उन्ही के साकार होते हैं, जिनके सपनों में जान होती है” यह कथन पुरोला विकासखंड के पुजेली गांव के प्रतिभावान युवक अलकेश नौडियाल ने पीसीएस में चयनित होकर चरितार्थ की है। उन्होंने पुरोला विकासखंड सहित गांव, जनपद के साथ-साथ अपने माता पिता व गुरुजनों का नाम भी रोशन किया है।
पुरोला विकासखंड के कुमोला पुजेली गांव के अलकेश नौडियाल ने पहली बार में ही पीसीएस परीक्षा में सफलता हासिल की है। उन्होंने प्रदेश में 6वाॅ स्थान हासिल कर क्षेत्र का नाम रोशन किया है। अलकेश इससे पूर्व लोअर पीसीएस भी निकाल चुके है। वर्तमान में अलकेश नौडियाल कुमाऊँ-मंडल में नायब तहसीलदार के पद पर सेवाएं दे रहे हैं। अलकेश नौडियाल के पिता चंद्रमोहन नौडियाल शिक्षक है। माता सुलोचना नौडियाल सामाजिक एक्टिविस्ट है तथा बहिन प्रतिष्ठा नौडियाल एमबीबीएस करने के बाद रेडियोलाॅजिस्ट में पीजी की पढ़ाई कर रही है। अलकेश के एसडीएम बनने पर पूरी रवांई घाटी में खुशी का माहौल हैं। “हरकीदून पत्रिका” की ओर से अलकेश नौडियाल सहित इनके माता पिता, गुरूजनों को बहुत बहुत बधाई एवं उज्जवल भविष्य की शुभकामना।