उत्तराखंडकृषिपशुपालनबागवानीमेलेराजनीतिरुद्रप्रयागसांस्कृतिक

संस्कृति की धरोहर हैं मेले, अगली पीढ़ी तक इन्हें पहुंचाना हमारी जिम्मेदारी : सौरभ बहुगुणा

पत्रिका न्यूज नेटवर्क 

Rudraprayaag. क्षेत्रीय मेलों ने उत्तराखंड के विकास में हमेशा से ही महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। यह मेले हमारी संस्कृति की धरोहर हैं एवं अगली पीढ़ी तक इन्हें पहुंचाना हमारी जिम्मेदारी है यह बात पशुपालन व जनपद के प्रभारी मंत्री सौरभ बहुगुणा ने बड़मा पट्टी के दिगधार थाती में आयोजित तीन दिवसीय प्रथम कृषि पर्यटन एवं सांस्कृतिक विकास महोत्सव में कही।

महोत्सव के दूसरे दिन पशुपालन, दुग्ध विकास, मत्स्य पालन, गन्ना विकास एवं चीनी उद्योग, प्रोटाकाॅल, कौशल विकास एवं सेवायोजन मंत्री सौरभ बहुगुणा, पूर्व मुख्यमंत्री उत्तराखंड भगत सिंह कोश्यारी, जिला पंचायत अध्यक्ष अमरदेई शाह, विधायक केदारनाथ शैला रानी रावत, विधायक रुद्रप्रयाग भरत सिंह चौधरी समेत अन्य गणमान्य व्यक्तियों ने दीप प्रज्वलित कर महोत्सव का उद्घाटन किया। प्रभारी मंत्री सौरभ बहुगुणा ने क्षेत्रीय जनता को संबोधित करते हुए कहा कि मेले हमारी विरासत हैं और इनको जीवित रखना हमारी जिम्मेदारी है। इस दौरान उन्होंने क्षेत्र में प्रस्तावित सैनिक स्कूल पर चल रहे विवाद को उच्च स्तर पर उठाने का आश्वासन भी स्थानीय जनता को दिया। साथ ही उन्होंने सैनिक स्कूल के लिए प्रस्तावित भूमि पर वेटरनरी कॉलेज खोलने का सुझाव भी दिया। इसके लिए उन्होंने स्थानीय जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारियों को सर्वे एवं प्रस्ताव तैयार करने को कहा।

पूर्व मुख्यमंत्री भगत सिंह कोश्यारी ने कहा कि क्षेत्रीय स्तर पर आयोजित हो रहे भव्य मेलों के साथ में स्थानीय संस्कृति एवं भाषा का विकास भी होना जरूरी है। इस अवसर पर उन्होंने सभी लोगों को अपनी बोली एवं भाषा आने वाली पीढ़ियों को जरूर सिखाने की अपील भी की। उन्होंने प्रदेश को आत्मनिर्भर बनाने एवं रिवर्स माइग्रेशन पर बात करते हुए कहा कि बड़मा क्षेत्र में सौर ऊर्जा की अपार संभावनाएं नजर आती हैं स्थानीय लोगों को इस क्षेत्र में आवश्यक काम करना चाहिए। पूर्व मुख्यमंत्री ने युवाओं को नशे से दूर रहने की अपील करते हुए अभिभावकों को बच्चों को नशे से दूर रखने पर विशेष जोर दिया।

केदारनाथ विधायक शैला रानी रावत ने बड़मा पट्टी में आयोजित भव्य मेले की सराहना करते हुए मेला समिति को 51 हजार रुपए की सहयोग राशि देने की घोषणा की। उन्होंने इस मेले को सांस्कृतिक कार्यक्रमों तक सीमित न रखने एवं मेले के माध्यम से स्थानीय महिलाओं एवं आर्थिक के उत्थान के प्रयास करने की अपील भी की। जिला पंचायत अध्यक्ष अमरदेई शाह ने महोत्सव में पहुंची मातृशक्ति की सराहना करते हुए कहा कि मात्र शक्ति हमारे प्रदेश की रीढ़ हैं। महिलाओं के उत्थान के लिए केंद्र एवं राज्य सरकार लगातार प्रयास कर रही है। जिला अध्यक्ष भाजपा महावीर पंवार ने 22 जनवरी को श्री राम भगवान को समर्पित कर दीपावली की भांति त्योहार मनाने का आह्वान किया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button