
पत्रिका न्यूज नेटवर्क
पुरोला। देर रात आया भूकंप, जनपद में जिला मुख्यालय व तहसील मोरी, पुरोला, बड़कोट क्षेत्र में भूकम्प के हल्के झटके महसूस किए गए। किसी प्रकार की क्षति की कोई सूचना नहीं है।
रात्रि 02 बजकर 02 मिनट पर जनपद में जिला मुख्यालय व तहसील मोरी, पुरोला, बड़कोट क्षेत्र में भूकम्प के हल्के झटके महसूस किए गए व अन्य तहसील क्षेत्र में भूकंप के झटके महसूस नही हुए हैं। जिसमे वर्तमान समय मे किसी प्रकार की क्षति की सूचना प्राप्त नहीं हुई है। भूकंप का केंद्र बिंदु – तहसील मोरी अन्तर्गत सांकरी के सिंगतूर रेंज वन क्षेत्र में था।
दिनांक- 16.11.2023
भूकंप का समय रात्रि- 02:02:10 IST
भूकंप की तीव्रता- 3.1
अक्षांश: 31.04 N
देशांतर: 78.23 E
गहराई: 05 किमी0