उत्तरकाशीउत्तराखंडक्राइमपर्यटनपुलिससामाजिकस्वास्थ्य

खतरनाक गंगनानी बस हादसे में 35 लोगों में से 28 लोगों की जान बचा ली गई थी, गुजरात के तीर्थयात्रियोें ने की प्रशासन एवं स्थानीय लोगों के सहयोग की प्रशंसा

पत्रिका न्यूज नेटवर्क

उत्तरकाशी। जिला प्रशासन एवं आपदा प्रबंधन तंत्र द्वारा तहसील भटवाडी के अन्तर्गत गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थान गंगनानी के पास हुई बस दुर्घटना में तत्परता से रेस्क्यू ऑपरेशन संचालित किए जाने के फलस्वरूप गत देर सायं तक सभी हताहतों को जिला अस्पताल पहुंचा दिया गया था। जिलाधिकारी अभिषेक रूहेला सहित पुलिस एवं प्रशासन के अन्य अधिकारी रेस्क्यू अभियान संपन्न कराने के बाद ही घटना स्थल से हताहतों को लेकर जिला मुख्यालय पर लौटे।

प्रशासनिक तत्परता और आपदा प्रबंधन तंत्र की त्वरित प्रतिक्रिया के फलस्वरूप अत्यधिक खतरनाक माने जा रहे इस हादसे में खाई में गिरी बस में सवार 35 लोगों में से 28 लोगों की जान बचा ली गई। इस हादसे में बचाए गए गुजरात के तीर्थयात्रियोें ने प्रशासन एवं स्थानीय लोगों के सहयोग व व्यवहार की व्यापक प्रशंसा की है।इधर जिलाधिकारी अभिषेक रूहेला ने घटना पर अपडेट देते हुए बताया है कि इस हादसे में सभी हताहतों को गत देर सायं तक दुर्घटना स्थल से निकालकर जिला अस्पताल पहुंचा दिया गया था।

हादसे में घायल 28 व्यक्तियों मेें से गंभीर रूप से घायल 14 व्यक्तियों को बेहतर उपचार की व्यवस्था के लिए बीती रात रेफर कर अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) ऋषिकेश भेज दिया गया है। शेष 14 घायल यात्रियोें को जिला अस्पताल उत्तरकाशी में भर्ती किया गया था। इन 14 घायलों में से 12 घायलों को सोमवार को अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है और बाकी 2 घायलों को एम्स ऋषिकेश के लिए रेफर किया गया है।

जिलाधिकारी ने बताया कि इस दुर्घटना में मृत 7 यात्रियों के शव आज तड़के ही सड़क मार्ग से देहरादून के लिए रवाना कर दिए गए थे। मृतकों के परिजनों से सम्पर्क स्थापित कर देहरादून जिला प्रशासन एवं राज्य सरकार के समन्वय से शवों को गुजरात तक पहुंचाने की व्यवस्था की जा रही है। पुलिस महानिरीक्षक गढ़वाल रेंज करन सिंह नग्न्याल ने भी सोमवार को उत्तरकाशी जिला अस्पताल पहुँचकर घायलों का हालचाल जाना और अधिकारियों से हादसे के बारे में अपडेट प्राप्त करने के साथ ही घायलों के उपचार की जानकारी ली।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button