
पत्रिका ब्यूरो
पुरोला। पूर्ति निरीक्षक पुरोला के खिलाफ अभी तक कोई भी कार्रवाई न होने पर यहां लोगों में भारी आक्रोश व्याप्त है। पूर्ति निरीक्षक पुरोला के खिलाफ गत दिनों क्षेत्र भ्रमण पर आए जिलाधिकारी से शिकायत करते हुए ग्रामीणों ने गंभीर आरोप लगाते हुए तत्काल उनका यहां से स्थानांतरण करने की मांग की थी लेकिन अभी तक कोई भी कार्रवाई न होने पर आज ग्रामीणों ने एसडीएम को ज्ञापन सौंपकर एक सप्ताह के अंदर पूर्ति निरीक्षक का तबादला न करने पर आंदोलन शुरू करने की चेतावनी दी है।
पूर्ति निरीक्षक पुरोला पर ग्रामीणों ने मनमानी करने, लोगों के साथ अभद्रता का व्यवहार करने आदि आरोप लगाए है। 5 जुलाई को गुंदियाटगांव में आयोजित सरकार जनता के द्वार कार्यक्रम एवं 6 जुलाई को क्षेत्र पंचायत पुरोला की बैठक में जिलाधिकारी के समक्ष भी यह मामला उठा था जिलाधिकारी अभिषेक रूहेला ने जिला पूर्ति अधिकारी को इस मामले मे जांच के आदेश दिए थे लेकिन अभी तक कोई भी कार्रवाई न होने पर यहां लोगों में भारी रोष व्याप्त है। गुरुवार को सामाजिक कार्यकर्त्ता हकूमत सिंह रावत, साहेबू लाल, सुभाष कुमार, प्रवीन कुमार आदि ग्रामीणों ने एसडीएम देवानंद शर्मा को ज्ञापन सौंपकर एक सप्ताह के अंदर कार्रवाई न होने पर क्रमिक अनशन शुरू करने की चेतावनी दी है।