
पत्रिका न्यूज नेटवर्क
बड़कोट। प्रभारी निरीक्षक बड़कोट संतोष सिंह कुंवर के नेतृत्व में बड़कोट पुलिस ने आज प्रातः चैकिंग अभियान चलाते हुये एक नेपाली मूल के व्यक्ति धनराज शाही को 56 पव्वे अवैध अंग्रेजी शराब के साथ गिरफ्तार किया है। आरोपी के खिलाफ आबकारी अधिनियम की धारा 60 में मुकदमा पंजीकृत किया गया है। अग्रिम कार्यवाही प्रचलित है।
गिरफ्तार अभियुक्त- धनराज शाही पुत्र काली शाही निवासी ग्राम धनगढी जिला महेन्द्र नगर नेपाल उम्र- 35 वर्ष, हाल निवास हिमालय दर्शन होटल जानकीचट्टी थाना बड़कोट।
बरामद माल- 56 पव्वे अंग्रेजी शराब (सोलमेट व्हिसकी)