उत्तराखंडएंबुलेंस सेवापशुपालनहरिद्वार

1962 पशु एंबुलेंस सेवा : प्रदेश के पशुपालकों के लिए वरदान साबित होने के साथ ही इससे पशुपालन में हुई वृद्धि

पत्रिका न्यूज नेटवर्क 

हरिद्वार: प्रदेश सरकार द्वारा संचालित 1962 पशु एंबुलेंस सेवा प्रदेश के पशुपालकों के लिए वरदान साबित हो रही है। पशुओं के स्वास्थ्य को बेहतर बनाने के साथ ही पशु एंबुलेंस सेवा ने पशुपालकों की जिंदगी आसान बना दी है। यह सेवा न केवल पशुओं के इलाज में मदद कर रही है बल्कि पशुपालकों को अपने पशुओं को पशु चिकित्सालय ले जाने की झंझट से भी बचा रही है। सरकार की इस महत्वाकांक्षी योजना से प्रदेश में पशुपालन की ओर लोगों का रुझान बढ़ा है। विशेष रूप से राज्य में डेयरी पशुपालन और मुर्गीपालन में वृद्धि देखी जा रही है, इतना ही नहीं दूध, मांस आदि पशुधन उत्पादन में भी जबरदस्त वृद्धि देखने को मिल रही है।

हरिद्वार जनपद के सबसे अधिक पशुपालन वाले विकासखंड बहादराबाद में पशु चिकित्सक मनीषा पोखरियाल, पैरावेट अमित सैनी, पायलट अक्षय की टीम द्वारा पशुओं को बरसात में होने वाली बीमारी के बारे में लोगों को जागरुक किया जा रहा है।

डाॅ0 मनीषा पोखरियाल ने कहा कि बरसात के दिनों में गड्ढे में जो पानी भर जाता है, वह सड़ने लगता है और अधिकांश जानवर इस पानी को पीकर बीमार हो जाते हैं। पशुपालक अपने जानवरों को इससे बचाएं। उन्होंने बरसात के दिनों में होने वाली बीमारी खुर-पका, मुंह पका, गला घोंटू , निमोनिया आदि बीमारी के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि पशुपालक अपने पशुओं को साफ सुथरा पानी पिलाये एवं समय-समय पर टीकाकरण करवाएं और पशुओं की स्थिति में सुधार नहीं होने पर तुरंत 1962 पर कॉल करें और अपने पशुओं को खाने में अधिक से अधिक हरा चारा व संतुलित आहार खिलाएं।

प्रदेश में संचालित 1962 मोबाइल वेटरनरी यूनिट पशुपालकों के लिए काफी मुफीद साबित हो रही है। एक कॉल पर पशु चिकित्सकों की टीम पशुपालक के घर पहुंचकर पशुओं का इलाज कर दवाई वितरण कर रही हैं। हरिद्वार जिले में पांच 1962 मोबाइल वेटरनरी यूनिट निशुल्क संचालित की जा रही है। यह टीम गांव गांव पहुंचकर पशुपालकों की सेवा में समर्पित कार्य कर रही है। यह मोबाइल यूनिट न केवल बीमार पशुओं का समय पर इलाज कर रही है बल्कि बीमारियों से बचाव के लिए जागरूक करने में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही है। पूरे प्रदेश में अभी तक इस 1962 MVU के द्वारा 3 लाख से अधिक पशुओं का निशुल्क उपचार किया गया है : नीला सिंह जिला प्रभारी वेटरनरी एंबुलेंस सेवा हरिद्वार

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button