
पत्रिका न्यूज नेटवर्क
नौगांवuttarkashi: स्वामी विवेकानंद धर्मार्थ चिकित्सालय यमुनोत्री बड़कोट के दंत विभाग द्वारा सरस्वती शिशु मंदिर मुंगरा नौगांव में आयोजित चिकित्सा शिविर में दंत चिकित्सक डाक्टर रविन्द्र सिंह पंवार एवं डाक्टर संगम ने 150 शिशुओं का दंत परीक्षण कर उन्हें परामर्श दिया तथा नि:शुल्क दवा भी वितरित की गई।
शिशु मंदिर मुंगरा में आयोजित दंत चिकित्सा शिविर में दंत चिकित्सक डाक्टर रविन्द्र सिंह पंवार ने बच्चों के अभिभावकों से अपील करते हुए कहा कि वे अपने बच्चों को चाँकलेट और गर्म तथा ठंडी चीजों से दूर रखें। उन्होंने कहा कि शिशुओं में सुबह शाम नियमित रूप से ब्रश करवाने की आदत डाले। उन्होंने कहा कि शरीर की सफाई के साथ-साथ दांतों की सफाई भी बहुत जरूरी है,क्योंकि दांतों की सुंदरता से ही हमारे व्यक्तित्व में निखार आता है।
कार्यक्रम में विद्यालय के प्रधानाचार्य पुलम सिंह पंवार ने दंत चिकित्सकों का आभार व्यक्त किया।
आपको बताते चलें कि डाक्टर रविन्द्र द्वारा दूरस्थ क्षेत्रों में भी समय समय पर निशुल्क दन्त शिविर लगाकर नर सेवा नारायण सेवा की भावना के तहत जनता की निस्वार्थ चिकित्सा सेवा कर समाज के लिए प्रेरणा स्रोत बने हुए हैं।
शिविर में विद्यालय के शिक्षक राजेश कुमार, प्रेमलाल नौटियाल, गिरवीर सिंह राणा, राहुल, रिंकी, हिमानी, रितिका, मनिता आदि मौजूद थे।