
पत्रिका न्यूज नेटवर्क
पुरोला। 14 अगस्त को टिकोची में अतिवृष्टि में बही महिला का शव बरामद हो गया है। 18 अगस्त 2023 को थाना त्यूणी को सूचना मिली कि एक महिला का शव कठंग त्यूणी के पास पावर नदी में पड़ा है। मौके पर स्थानीय पुलिस द्वारा रेस्क्यू अभियान चलाकर शव को नदी से निकाला गया व एसडीआरएफ के माध्यम से सड़क पर लाया। महिला की शिनाख्त हेतु आसपास के ग्रामों में सूचना भेजी गई है। रात होने कै कारण महिला के शव को शिनाख्त हेतु अस्पताल मोर्चरी त्यूनी में रखा गया। महिला की शिनाख्त हेतु सोशल मीडिया के माध्यम से प्रचार प्रसार किया गया एवं आसपास के गांव में सूचना भेजी गई। शव काफी समय से पानी में रहने के कारण सड़ी गली अवस्था में है । आज दिनांक 19 अगस्त 2023 को अज्ञात महिला के शव की शिनाख्त भूमि देवी w/O मदन सिंह निवासी ग्राम दुचाणू पोस्ट ऑफिस टिकोची तहसील मोरी जनपद उत्तरकाशी उम्र 64 वर्ष के रूप में हुई है। परिजनों द्वारा बताया गया कि दिनांक 13 अगस्त 2023 को उक्त महिला अपने घर पर ग्राम टिकोची मोरी में थी गांव के ऊपर बादल फटने के कारण महिला मलबे की चपेट में आ गई, जिस कारण उसकी मौत हो गई। परिजनों द्वारा महिला की तलाश की जा रही थी। थानाध्यक्ष त्यूणी आशीष ने बताया कि शव पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया गया है।