
पत्रिका न्यूज नेटवर्क
उत्तरकाशी। क्षेत्रीय विधायक सुरेश चौहान और जिलाधिकारी अभिषेक रुहेला ने अतिवृष्टि से प्रभावित भटवाड़ी ब्लाॅक के जखोल-गोरसाली आदि गांवों का भ्रमण कर आपदा से हुए नुकसान का जायजा लिया। उन्होने प्रभावित क्षेत्र में सुरक्षा तथा राहत कार्य अबिलंब सुनिश्चित किये जाने के संबंध में अधिकारियों को मौके पर ही निर्देश दिए।
बीते दिनों भटवाड़ी ब्लॉक के जखोल क्षेत्र में भी भारी बारिश के कारण जखोल, गोरसाली आदि गांवों में अनेक जगहों पर भूस्खलन होने के कारण मोटर मार्ग और पेयजल लाइन क्षतिग्रस्त हो गए थे। अतिवृष्टि व भूस्खलन से आबादी क्षेत्र में मलबा आने के कारण गांव के सम्पर्क मार्ग और खेतों को भी काफ़ी क्षति पहुंची थी। गांव में कुछ गौशालायें भी क्षतिग्रस्त हुई है तथा कई आवासीय भवनों को भी खतरा पैदा हो गया था। जिलाधिकारी और विधायक ने जखोल गांव पहुंचकर अतिवृष्टि प्रभावित क्षेत्र का स्थलीय निरीक्षण करने के साथ ही स्थानीय ग्रामीणों से मुलाकात कर उनका हालचाल जाना। उन्होने ग्रामीणों को आश्वस्त किया कि क्षेत्र में बंद पड़ी सड़कों को खोलने और पेयजल आपूर्ति को तत्काल बहाल करने का कार्य किया जा रहा है। डीएम ने गांव को भूस्खलन से बचाने के लिए सड़क के किनारे नाली और सुरक्षा दीवार का निर्माण किए जाने के भी निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने राजस्व विभाग के अधिकारियों को खेती को हुए नुकसान का तत्काल सर्वेक्षण कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश देते हुए कहा कि प्रभावित किसानों को अनुमन्य सहायता राशि तुरंत उपलब्ध करा दी जाए। जिलाधिकारी ने सभी विभागों के अधिकारियों को तत्काल अपने विभाग से संबंधित परिसंपत्तियों के हुए नुकसान के बारे में भी रिपोर्ट देने और क्षतिग्रस्त परिसंपत्तियों के पुनर्निर्माण की कार्यवाही तत्काल शुरू करने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने कहा कि तात्कालिक महत्त्व के कार्य अविलंब पूरे किए जाएं और भूस्खलन के उपचार तथा सुरक्षा दीवार के निर्माण जैसे बड़े कामों के लिए आगणन तैयार कर प्रस्तुत किए जाए।

विधायक सुरेश चौहान ने अधिकारियों को संवेदनशीलता के साथ प्रभावित ग्रामीणों की मदद के लिए तत्परता से कार्य करने की अपेक्षा करते हुए सड़कों और अन्य बुनियादी सुविधाओं को बहाल करने के लिए तेजी से काम करने की हिदायत दी। इस दौरान उप जिलाधिकारी चतर सिंह चौहान सहित सभी जिलास्तरीय अधिकारी मौजूद थे।