
पत्रिका न्यूज नेटवर्क
SP उत्तरकाशी ने परिजनों को सौंपा चेक।
पुरोला। गत 09 जुलाई को यमुनोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्लाईडिंग जोन डबरकोट में ड्यूटी के दौरान पत्थर की चपेट में आने से आरक्षी चमन सिंह तोमर शहीद हो गए थे, उत्तरकाशी पुलिस परिवार के अधिकारी/कर्मचारियों द्वारा मानवीय रुख अपनाते हुए उनके परिजनों की आर्थिक सहायता हेतु स्वेच्छा से 2,34,652 रु0 की धनराशि एकत्र की गई।
पुलिस अधीक्षक उत्तरकाशी, अर्पण यदुवंशी द्वारा पुलिस कार्यालय उत्तरकाशी में उनकी धर्मपत्नी बबीता तोमर को 2,34,652 रु0 का चेक प्रदान किया गया।
एस0पी0 ने परिजनों के प्रति अपनी संवेदनाएं व्यक्त करते हुये उन्हें विभागीय तौर पर दी जाने वाली सहायताओं को त्वरित प्रदान करने का आश्वासन दिया।