अधिकारी एवं जनप्रतिनिधि जन समस्याओं का आपसी तालमेल से करे समाधान : ब्लॉक प्रमुख बचन पंवार

नीरज उत्तराखंडी
क्षेत्र पंचायत मोरी की बैठक
मोरी Uttarkashi, क्षेत्र पंचायत मोरी की बैठक में अनुपस्थित अधिकारियों के खिलाफ जिलाधिकारी से कार्रवाई करने की मांग की गई। ब्लाक प्रमुख बचन सिंह पंवार ने अधिकारियों एवं जन प्रतिनिधियों से जन समस्याओं को आपसी तालमेल के साथ प्राथमिकता के आधार पर समाधान करने की अपील की।
ब्लॉक प्रमुख बचन पंवार की अध्यक्षता में आयोजित क्षेत्र पंचायत की बैठक में अधिकांश अधिकारी अनुपस्थित रहे। मुख्य विकास अधिकारी जयकिशन ने सदन में अनुपस्थित रहने वाले जिला स्तरीय अधिकारियों के विरुद्ध नाराजगी व्यक्त करते हुए उनके खिलाफ जिलाधिकारी से सख्त कार्रवाई की संस्तुति किए जाने की बात कही। बैठक में समाज कल्याण विभाग के सहायक समाज कल्याण अधिकारी सुरेश चौहान ने विभाग द्वारा संचालित पेंशन योजनाओं सहित, अटल आवास योजना, स्वरोजगार पीएम योजना ,अनुसूचित जाति उपयोजना, पुनर्विवाह, अन्तर्जातीय विवाह प्रोत्साहन योजना की जानकारी दी। मोताड गांव के जनप्रतिनिधि ने गांव के एक दिव्यांग का आधार न बनने से पेंशन का लाभ न मिलने समस्या उठाई। ग्राम्य विकास विभाग की चर्चा के दौरान सदस्यों ने मनरेगा का भुगतान न होने का मामला उठाया और कहा कि मजदूरी का समय पर भुगतान न होने से मजदूर आर्थिक संकट से जूझ रहे हैं।
स्वास्थ्य विभाग की चर्चा के दौरान सदस्यों ने भुटाणू में स्वास्थ्य केन्द्र का भवन विभाग के हैड ओवर न होने, जखोल में स्वास्थ्य विभाग के भवन के पास हो रहे भूधसाव व हेल्थ सेंटर में आ रहे मलबा का मामला उठाया। वही ब्लाक प्रमुख प्रमुख बचन पंवार ने मोरी ब्लाक में जन औषधि केन्द्र खोलने की मांग सदन में रखी।
कृषि एवं भूमि संरक्षण अधिकारी ने सहकारिता एवं स्वयं सहायता समूह के माध्यम से मंडूवा खरीद की जानकारी देते हुए बताया कि मंडूआ का एमएसपी 38.46 ₹ निर्धारित किया गया है। मोरी ब्लाक में अब तक 98 कुन्तल मंडूवा की खरीद की गई है।। किसानों को मंडूवा खरीद का भुगतान केवाईसी के माध्यम से किया जा रहा है।
मुख्य उद्यान अधिकारी ने एप्पल मिशन योजना की जानकारी दी तथा योजना का लाभ लेने के इच्छुक बागवानों से 30 दिसम्बर तक आवेदन करने की अपील की। लोनिवि की चर्चा के दौरान आराकोट भूटाणू मोटर विस्तारीकरण, कोटगांव में पैच वर्क का मामला, जिला योजना का वजट खर्च न होने पर प्रमुख ने नाराजगी जाहिर की। ब्लाक प्रमुख ने सांकरी मोटर मार्ग की बदहाल स्थिति का मुद्दा भी उठाया। सुरेन्द्र सिंह ने खेड़मी मोटर मार्ग निर्माण का मामला उठाया। मुख्य विकास अधिकारी जय किशन ने संबंधित विभाग के अधिकारियों को सदन में उठाई गई समस्याओं का समाधान करने के निर्देश दिए। इस अवसर पर एसडीएम देवानंद शर्मा भी मौजूद थे।