
पत्रिका न्यूज नेटवर्क
पुरोला। पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष व चकराता विधायक प्रीतम सिंह ने पुरोला आपदाग्रस्त क्षेत्र का भ्रमण कर प्रभावितों से मुलाकात की। उन्होने कहा कि प्रभावित परिवारों को उचित मुआवजा मिलना चाहिए। उन्होने कहा कि आने वाले सत्र में इस मामले को विधानसभा में रखा जाएगा। उन्होने कहा कि आपदा में मुआवजा मानक बहुत कम है जो कि प्रभावितों के साथ नाइंसाफी है।

पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने आपदाग्रस्त रतेड़ी कुफारा, ढकाणा, छाड़ा, कुरड़ा आदि गांव का भ्रमण कर कहा कि आपदा ने इन गांव में कृषि भूमि तबाह करने के साथ ही आवासीय एवं व्यवसायिक भवनों को भारी क्षति पहुंचाई है। उन्होने कहा कि शासन, प्रशासन को प्रभावितों के साथ समन्वय स्थापित कर उचित मुआवजा दिया जाना चाहिए। प्रीतम सिंह ने कहा कि आपदा का मानक बहुत ही कम है इससे प्रभावित परिवारों की भरपाई नहीं की जा सकती है। इसमें संशोधन किया जाना चाहिए। उन्होने कहा कि इस मामले को विधानसभा में उठाया जाएगा। इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष दीपक बिजल्वाण, नगर पंचायत अध्यक्ष हरिमोहन नेगी, कांग्रेस जिला अध्यक्ष दिनेश चौहान, ब्लाक अध्यक्ष धीरेन्द्र नेगी, नगर अध्यक्ष कविंद्र असवाल, दिनेश खत्री, जयेंद्र रावत, बिहारी लाल, रामप्रसाद सेमवाल आदि मौजूद थे।